विजय बंसल ने नगर परिषद कालका चुनावो के मद्देनजर 95 बैठकें की पूरी, आगामी चुनावों के चलते बनाई रणनीति।

Khoji NCR
2021-01-30 09:53:44

-- लोगों का मिल रहा भारी जनसमर्थन, विजय बंसल ने कहा आने वाले समय में मिलेंगे सकारात्मक परिणाम। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमैन रह चुके व

िजय बंसल एडवोकेट ने नगर परिषद कालका के आगामी चुनावों के मद्देनजर कालका, पिंजोर व परिषद एरिया के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में कुल 95 बैठके पूरी कर ली हैं।इस दौरान विजय बंसल ने जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से हजारों स्थानीय लोगों से विभिन्न जगह संवाद कर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। गत दिवस तूफानी दौरा करते हुए विजय बंसल ने कालका के शक्ति नगर कालोनी, हंडिया मोहल्ला, टगरा कलीराम, ग्रीन वेली कालोनी, कमला नगर आदि में बैठकें की। जिस दौरान हर जगह भारी जनसमर्थन मिला तो पूर्व पार्षदों, समाजसेवकों, स्थानीय लोग व विभिन्न संस्थाओं ने भी अपना समर्थन दिया। लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय बंसल को बताया, जिसको लेकर उन्होंने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों से बात करके समाधान करवाया तो अन्य के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान महिंदर सिंह, सितार चंद, बिन्दा गुर्जर, तरसेम, हेल्पिंग हैंड यूथ क्लब के प्रधान मुकुल ठाकुर, पूर्व पार्षद सुखविंदर कौर सुखी, पूर्व पार्षद लक्षरी राम, पूर्व पार्षद गुरिंदर चौधरी, स्वामी एमना कुमार, करनैल, गुरमेल, सागर सोनकर, राम कुमार, घसीटू राम, सुरेंद्र, सुमित भट्टी, दर्शन कुमार,कंवर पाल राणा, राजपाल, नीटा, विक्टर सन, रमेश,अरुण दीक्षित, चरणप्रीत, भूषण, शिव कुमार आदि विजय बंसल के समर्थन में आयोजित बैठकों में मौजूद रहे। विजय बंसल ने बताया कि भाजपा के कुशासन से जनता परेशान आ चुकी है। कालोनियों में जहाँ मूलभूत सुविधाएं नही है तो वही किसान परेशान हैं। व्यापारी त्रस्त है, कर्मचारी दयनीय स्थिति में है, युवा बेरोजगार है, महिला असुरक्षित है और बुजुर्ग असहाय महसूस कर रहा है। बंसल आगामी नगर परिषद चुनावों को लेकर इलाकावासियों से विचार विमर्श कर रहे है। अभी कुछ दिनों में वार्डबंदी होने के बाद चुनावी बिगुल बज जाएगा जिसके तत्पश्चात विजय बंसल द्वारा जनहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाना है। पिछले 10 वर्षों से विजय बंसल ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक नगर परिषद एरिया को नगर निगम से निकालने की लड़ाई लड़ी, जिसके फलस्वरूप अब अधिसूचना जारी हुई है। इसके साथ ही इलाके की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए सदैव 40 वर्षो से प्रयासरत है। विजय बंसल ने कहा कि इलाके को तयबद्ध नीति के साथ विकास व प्रगति की राह पर लाना जरूरी है, क्योंकि आज भी इलाकावासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अधिकतर कालोनियां अनियमित हैं व हर प्रकार से सुविधाओं का अभाव है, जिसके लिए अब नगर परिषद के माध्यम से बेहतरीन रूप से विकास करना जरूरी है।

Comments


Upcoming News