पर्ल के हत्यारे की रिहाई पर अमेरिका सख्त, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने पाकिस्तानी समकक्ष कुरैशी से की बात

Khoji NCR
2021-01-30 07:18:22

वाशिंगटन, । अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की निर्मम हत्या के लिए दोषी ठहराए

गए आतंकवादियों की जवाबदेही तय करने पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी जानकारी दी है। साल 2002 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख पर्ल का अपहरण कर लिया गया था, जब वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई और अल-कायदा के बीच संबंधों पर एक खबर के लिए जानकारी इक्ट्ठा कर रहे थे। इसके बाद उनका सिर कलम कर हत्या कर दी गई थी। उस समय उनकी उम्र 38 साल थी। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को कहा कि ब्लिंकन ने पर्ल के हत्यारों को बरी करने के पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमेरिका की चिंता को दोहराई। उन्होंने कहा कि ब्लिंकेन और कुरैशी ने अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण और हत्या के लिए दोषी आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख और अन्य के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के बारे में चर्चा की। इसके अलावा, ब्लिंकेन और कुरैशी ने अफगान शांति प्रक्रिया, क्षेत्रीय स्थिरता के लिए समर्थन और हमारे व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों के विस्तार की क्षमता पर अमेरिका-पाकिस्तान के सहयोग के महत्व पर चर्चा की।पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं नेडैनियल पर्ल मामले में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की और कुरैशी ने यह रेखांकित किया कि कानूनी तरीके से न्याय करना महत्वपूर्ण और पारस्परिक हित में है। उन्होंने ब्लिंकन को अमेरिकी विदेश मंत्री का पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दी। कुरैशी ने अमेरिका के साथ एक व्यापक साझेदारी बनाने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने ब्लिंकन को बताया कि युद्ध विराम के लिए हिंसा में कमी लाना और अफगानिस्तान में एक समावेशी राजनीतिक समाधान हासिल करने की दिशा में काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अफगान शांति प्रक्रिया को सुगम बनाया है और अमेरिका के साथ शांति के लिए भागीदार के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Comments


Upcoming News