नई दिल्ली, । किसी इवेंट में, अवॉर्ड फंक्शन में या शादी-पार्टी में अक्सर स्टार्स उप्स मूमेंट का शिकार हो जाते हैं। कई बार उनके उस मूमेंट को कैमरा कैप्चर कर लेता है, तो कई बार कैमरे में कैप्चर होन
से पहले ही स्टार्स ख़ासतौर पर अभिनेत्रियां उसे संभाल लेती हैं। लेकिन ज़रा सोचिए क्या हो अगर आप दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक 'कान फिल्म फेस्टिवल' में जाने के लिए तैयार हों, सब कुछ रेडी है, आप रेड कारपेट पर जाने के लिए निकल चुके हों और उसी वक्त आपकी ड्रेस की ज़िप टूट जाए। ज़ाहिर है ऐसे मौके पर कोई भी घबरा जाएगा। ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड फिल्मों से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ। जब वो रेड कारपेट पर जाने के लिए तैयार थीं, दुनिया भर के कैमरे उनकी फोटो लेने के लिए खड़े थे और रेड कारपेट पर उतरने से पहले उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया था। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 के कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर फेस्टिव के दौरान की अपनी कुछ फोटोज़ का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें वो अच्छे-अच्छे पोज़ देती दिख रही हैं। इस कोलाज को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘यहां मैं बाहर से भले ही चिल दिख रही हूं, लेकिन कुछ लोगों के पता था कि मैं अंदर से कितनी डरी हुई थी। रेड कारपेट पर जाने से कुछ मिनट पहले ही मेरी विंटेज गाउन का जिपर बंद करते वक्त टूट गया था। सॉल्यूशन? मेरी बेहतरीन ने कार के अंदर भी 5 मिनट मेरी ड्रेस सिलकर दी थी’। आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि वो इस तरह मज़ेदार बिहाइन्द द सीन स्टोरी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहेंगी। प्रियंकी के किस्से को पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है।
Comments