सोहना,(उमेश गुप्ता): मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की निगाहे अब अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब माफिया पर टिक गई है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की एक टीम ने मुखबिर खास से मिली
सूचना के आधार पर एक गांव में छापेमारी कर घर के भीतर अवैध रूप से चल रहा शराब ठेका पकड़ लिया और छापेमारी के दौरान मौके पर ही 25 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली। जांच में सामने आया कि आरोपी करीब 3 महीने से घर के भीतर अवैध शराब ठेका चलाकर अवैध शराब के धंधे को अंजाम दे रहा था। मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की छापेमारी के दौरान घर के भीतर अवैध रूप से शराब ठेका पकड़ में आने पर आबकारी एवं कराधान विभाग तथा पुलिस प्रशासन के संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है। जागरूक लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन चाहे और अपनी पैनी निगाह रखते हुए मुस्तैदी दिखाए तो अवैध रूप में शराब का एक पव्वा भी नही बिक सकता है लेकिन यहां तो छापेमारी में मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने घर के भीतर अवैध रूप से चल रहा शराब ठेका पकड़ कर दोनों विभागों के संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की कार्यप्रणाली की पोल खोल डाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उडऩदस्ते को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गांव कन्हैई में एक युवक काफी समय से बिना कागजात, लाइसेंस व अनुमति के अपने घर के भीतर शराब का जखीरा इकटठा कर शराब ठेका चला रहा है। सूचना को सही मान मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी डाल जब घर में तलाशी ली तो वहां 25 पेटी शराब रखी मिली। जिस पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम ने वहां मौजूद युवक को पकड़ लिया और उससे शराब बेचने संबंधी लाइसेंस, परमिट, कागजात दिखाने को कहा लेकिन वह कोई भी कागजात पेश नही कर पाया। जब टीम ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 3 महीने से ही अपने घर के भीतर ही बिना लाइसेंस, कागजातों के इस शराब ठेके को चला रहा है। छापामार टीम ने बरामद शराब को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पूछताछ कर रही है।
Comments