सीआरपीएफ के उपकमांडेट को मिला उत्कृष्टता पदक पुरस्कार

Khoji NCR
2021-01-27 10:10:12

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव कादरपुर स्थित सीआरपीएफ अकादमी के उपकमांडेट कुलदीप सिंह को बेहतर प्रशिक्षण देेने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस उत्कृष्टता पदक से नव

जा है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय की तरफ ये यह पदक कुलदीप सिंह को सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के कमांडेट विवेक भदराल ने गणतंत्र दिवस पर अपने हाथों से देकर सम्मानित किया। सम्मान के रूप में उन्हे पदक के साथ प्रशंसापत्र भी मिला है। काबिले गौर यह है कि सीधे भर्ती किए जाने वाले राजपत्रित अधिकारियों के लिए यहां पर गांव कादरपुर स्थित सीआरपीएफ अकादमी में देश का एकमात्र प्रशिक्षण केन्द्र बना हुआ है। कुलदीप सिंह 5 वर्षों से यहां पर सीधे नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने व प्रशिक्षण के स्तर को फील्ड की जरूरतों के अनुसार ज्यादा प्रभावशाली बनाने का काम कर रहे है। वर्तमान में उपकमांडेट कुलदीप सिंह नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 229वीं बटालियन में कार्यरत है।

Comments


Upcoming News