ऑटो चालक की लाठी-डंडों से धुनाई करने के आरोप में 6 के खिलाफ मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-01-27 10:09:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव बादशाहपुर से अपना ऑटो लेकर जा रहे ऑटो चालक को करीब आधा दर्जन भर लोगों ने वाटिका चौक ट्रैफिक सिग्नल पर घेर लिया और उसकी जमकर लाठी-डंडों से धुनाई कर डाली। वारदात

े बाद आरोपी भागने में कामयाब रहे है। पीडि़त ऑटो चालक संदीप निवासी गांव बादशाहपुर का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी पिटाई की गई है और जब ऑटो में सवार उसके चाचा ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपी उसे भी जान से मारने की धमकी देने लगे। घायल संदीप को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां घायल संदीप की हालत बिगड़ती देख उसे बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर सोनू, करतार व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अपने घरों व ठिकानों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार गांव बादशाहपुर में रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता है। जब वह अपने घर गांव बादशाहपुर से ऑटो लेकर वाटिका चौक ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर रूका, तभी करीब आधा दर्जन भर युवक वहां आए। जिन्होने उसे ऑटो से बाहर खीच लिया और उसकी डंडों से जमकर धुनाई करने लगे। जब ऑटो में बैठे उसके चाचा ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्होने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। उसकी चीख-पुकार व बचाओ-बचाओ का शोर सुनकर लोगों को आते देख आरोपी भाग निकले। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर सोनू, करतार व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अपने घरों व ठिकानों से फरार है। जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।

Comments


Upcoming News