रजिस्ट्री के बहाने हो रही अवैध वसूली-सीएम विंडो में कराई शिकायत दर्ज

Khoji NCR
2021-01-27 10:09:04

सोहना,(उमेश गुप्ता): एक बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर की जा रही अवैध वसूली का मामला तेजी से तूल पकड़ गया है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब रोबिन जैन, मुकेश कुमार, सौरभ, हिमांशु जैन, वेदप्रका

वर्मा, सुशील शर्मा, जानू भास्कर, राजशेखर आदि लोगों ने बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर की जा रही अवैध वसूली की शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज कराई और बताया कि रेजिडेंटस खुद रजिस्ट्री कराने को तैयार है लेकिन डिवलेपर की तरफ से जबरन उनसे 17 हजार 700 रुपए लिए जा रहे है। यदि राशि नही देते है तो पजेशन देने से इंकार किया जाता है। सीएम विंडो पर इस तरह की 10 शिकायतें पहुंची है। आरोपी परफैक्ट बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड पर लगे है। सीएम विंडो पर दर्ज कराई गई शिकायतों को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के सीनियर टाउन प्लानर संजीव मान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर संजय कुमार और शिकायत पक्ष मौजूद रहा लेकिन सुनवाई के दौरान डिवलेपर पक्ष की तरफ से उनका कोई प्रतिनिधि बैठक में ही नही आया। टीसीपी डिपार्टमेंट के सीनियर टाउन प्लानर संजीव मान ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने परफैक्ट बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड पर रजिस्ट्री के लिए एडमिनिस्टे्रटिव चार्जेज के रूप में 17 हजार 700 रुपए लेने का आरोप लगाया है। यह मामला रजिस्ट्री से जुड़ा है। सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष नही आया। ऐसे में इस मामले को अब उपायुक्त कार्यालय को जरूरी कार्रवाई के लिए भेजा गया है ताकि खरीददारों से बिल्डर गलत तरीके से रजिस्ट्री के बहाने जीएसटी शुल्क की आड़ में अवैध वसूली ना कर पाए और इस पर प्रभावी तरीके से रोक लगे। नाम व पहचान का खुलासा ना किए जाने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि कॉलोनाइजर की मनमानी और ढुलमुल रवैये से जारा आवास सोसायटी के 900 परिवार परेशान है। यहां पर पानी की सप्लाई भी ना होने से लोग परेशानियों से जूझ रहे है। अब रजिस्ट्री के नाम पर लोगों से अवैध वसूली जीएसटी के नाम पर हो रही है जबकि रजिस्ट्री के दौरान जीएसटी शुल्क नही लगता है। सोसायटी के अंकुर, चेतन, हेमंत आदि का आरोप है कि 5 बार वाटर सप्लाई की लाइन फट चुकी है। निर्माण में भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जिसकी जांच होनी चाहिए।

Comments


Upcoming News