उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरोना योद्धा निर्भय बेदी को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

Khoji NCR
2021-01-27 10:08:45

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में विशिष्ठ स्थान रखने वाले युवा एकता इंडिया फाउंडेशन द्वारा कोरोनाकाल में लॉकडाउन के वक्त दिन-रात एक कर जरूरतमंदों की सेवा करने वाले

ोरोना योद्धा परिवार के निर्भय बेदी व ढाई वर्षीय कोरोना बाल योद्धा क्यानजीत बेदी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्र के जागरूक लोगों ने उन्हे बधाई दी है। सोहना व्यापारमंडल संघ अध्यक्ष मनोज बजरंगी, सब्जीमंडी थोक विक्रेता व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान उमेश जुनेजा कोकी, दौना पत्तल विक्रेता व्यापारी एसोसिएशन तथा लोहिया सभा के प्रधान प्रवीण जैन बोबी, किरयाणा व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान दिनेश गोयल, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल समेत व्यापारमंडल संघ से जुड़ी विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों और अग्रवालसभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गोयल एडवोकेट, सोहना गौरक्षादल, सोहना क्रिकेट एसोसिएशन, सोहना जागृति मंच, गांव नंगली स्थित श्री सत्य सनातन गौशाला, सोहना ब्लाक समिति के पूर्व उपचेयरमैन राजेश राघव भौंड़सी, पूर्व नगरपार्षद व जिला योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश नंदा राजू, प्रमुख समाजसेवी लाला सुभाष बंसल, सोहना के गांव अभयपुर में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता महेश पहलवान, नगरपरिषद चेयरपर्सन श्रीमती विभा खटाना, सोहना नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा भाजपा नेता सुभाष सिंगला, सोहना लायंसक्लब के पूर्व प्रधान रोकी जैन, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवदत्त शर्मा एडवोकेट, नगरपार्षद वेदकला शर्मा, जीआईसी एजेंट कमल गुप्ता, युवा अग्रवाल नेता विनायक जिंदल एडवोकेट, गोलू गुप्ता, नगरपालिका बाजार व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद बंसल, जेवरात सर्राफा व्यापारी यूनियन के प्रधान जयप्रकाश गुप्ता सर्राफ, सब्जी मंडी खुदरा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह सैनी तथा उपाध्यक्ष मुकेश राजपाल, नगरपार्षद व भाजपा नेता नगेश मुखी आदि लोगों ने कोरोना योद्धा परिवार के निर्भय बेदी व ढाई वर्षीय कोरोना बाल योद्धा क्यानजीत बेदी को कोरोना योद्धा सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें मिला यह सम्मान जनता का सम्मान है। प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवाओं को कोरोना योद्धा बेदी परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए। काबिले गौर यह है कि युवा एकता इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक बलराम सहजवास ने अपने गुरुकुल में सोहना के आसपास के समाजसेवियों का सम्मान किया। बात जब समाजसेवा की की जाए तो बेदी परिवार कोरोना योद्धा व देशभक्ति में प्रथम श्रेणी में गिना जाता है। ऐसे ही समाजसेवी बलराम सहजवास है, जो सेवा के साथ-साथ समाजसेवियों का आदर व सम्मान करने से पीछे नही रहते। उसी कड़ी में कर्नल धर्मपाल राघव, बलराम, कर्नल सतपाल राघव, राजपूत महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबू जतनबीर राघव, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर उमेश गुप्ता, योगाचार्य भारत योगी ने संयुक्त रूप से कोरोना योद्धा के नाम से मशूहर बेदी परिवार के सबसे छोटे योद्धा जो लॉकडाउन के समय ढाई साल के थे, जो अब तीन साल से ऊपर के हो गए है, जिन्होंने लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ निडरता का परिचय देते हुए देश सेवा की। उसी योद्धा क्यानजीत बेदी तथा युवा समाजसेवी निर्भय बेदी को सम्मानित किया व उनके साथ ही कोरोना योद्धा परमजीत बेदी व निर्भय बेदी का भी स्वागत किया। कोरोना योद्धा परिवार ने युवा एकता इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक बलराम सहजवास का धन्यवाद किया व प्रभु से दुआ की कि ऐसे होनहार बच्चों को व उनकी संस्थाओं को सरकार से मदद मिलनी चाहिए। इस मौके पर सोहना विधानसभा के बुद्धिजीवियों व पंच परमेश्वरों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Comments


Upcoming News