देश की आन बान और शान के लिए आज भी हिंदुस्तान का हर व्यक्ति बलिदान देने के लिए तैयार है :अनिल गोयल

Khoji NCR
2021-01-26 13:01:41

फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा:- तिजारा मार्ग पर स्थित पी डी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल गोयल ने ध्वजारोहण के उपरांत स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने

के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की बाज़ी तक लगा दी। हमें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए अपने देश को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। एक आम नागरिक भी देश के योगदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । अनिल गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे ले जाने के लिए बीड़ा उठाया हुआ है। आज हमारे देश का लोहा विदेशों में भी माने जाने लगा है ।हमारे देश की संस्कृति भी विदेशों में पहचाने जाने लगी है। अब वह दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान का लोहा पूरा देश मारने लगेगा । अनिल गोयल ने कहा कि हमें एक आम नागरिक होने के नाते भी देश के योगदान में अपना अहम योगदान देना चाहिए । जिससे देश निरंतर प्रगति करते रहे। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता गोयल ने कहा कि आजादी के इस 72 वे पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि देश के प्रति अपनी वफादारी और अपने देश हित में लिए गए, फैसलों में अपना योगदान देकर इस देश को आगे बढ़ाने का काम करें ।इस मौके पर स्कूल के स्टाफ मैनेजमेंट के सभी सदस्य अध्यापक गण मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News