पुलिस लाइन में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया

Khoji NCR
2021-01-26 13:00:47

हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने फहराया तिरंगा नारनौल, 26 जनवरी। जिले में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाईन मैदान मे आयोजित जिलास्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा

उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने मुख्यातिथि के तौर पर तिरंगा फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह पर पहुंचने से पहले उन्होंंने जिला सैनिक बोर्ड में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्घासुमन अर्पित किए। गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने शुभ संदेश में मुख्यातिथि श्री गंगवा ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज सैनिकों को भी सलाम करता हूं जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। उन्होंंने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समेत संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करने का दिन भी है। विस उपाध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और डा. भीमराव अंबेडकर जैसे अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। श्री गंगवा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा का अहम योगदान रहा है। सन 1957 की क्रांति में राव तुलाराम ने नसीबपुर में अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया। झज्जर के नवाब अब्दुर्रहमान खान, बल्लबगढ़ के राजा नाहर सिंह तथा फर्रूखनगर के शासक अहमद अली को बिना सुनवाई के फंासी पर लटका दिया गया था। हरियाणा के लोग आज भी सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। उन्होंंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले लगभग पौने सात सालों में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिससे दुनियाभर में भारत का गौरव और प्रतिष्ठा बढ़ी है। केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 व धारा 35-ए को हटाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखंड भारत के हमारे महापुरुषों के सपने को पूरा करने का काम किया है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखकर करोड़ों देशवासियों की आस्था को मजबूती देने का काम किया है। हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है और एक दौर तो ऐसा भी आया जब अपने-आपको महाशक्ति बताने वाले देश भी इसके सामने लाचार नजर आए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊर्जावान व गतिशील नेतृत्व में भारत ने धैर्य और संयम से काम लिया और इस महामारी का डटकर मुकाबला किया। यही कारण है कि भारत में इसके संक्रमितों की मृत्यु-दर पश्चिमी देशों के मुकाबले बेहद कम रही। देश के असंख्य डॉक्टरों, नर्सों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने कोरोना योद्धा के रूप में मानवता की महान सेवा की है। अब चूंकि कोरोना की वैक्सीन आ गई है, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही हम इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों को कुछ सुविधाएं देकर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अवश्य जता सकते हैं। प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानियों व उनकी विधवाओं को 25 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाती है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेेसिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की पेंशनों में बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले हरियाणा के शहीदों के 332 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में मौजूदा सरकार 'सुशासन से सेवा का संकल्पÓ लेकर आई है। लेकिन जब तक सरकारी तंत्र में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं होगा तब तक 'सुशासन से सेवा का संकल्पÓ भी पूरा नहीं होगा। राज्य सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन के अनुरूप 'सबका साथ-सबका विकासÓ और 'हरियाणा एक-हरियाणवी एकÓ के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी के विकास का बीड़ा उठाया है। पिछले सवा छ: सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए पारदर्शी शासन दिया है। उन्होंने कहा कि मानवीय दखल को कम करने के लिए सरकार ने ई-गवर्नेंस का रास्ता अपनाया है। आज प्रदेश में 41 विभागों की लगभग 550 सेवाएं और योजनाएं अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आई है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और लोगों को अनेक सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलने लगा है। परिवहन विभाग में और अधिक पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए 'ऑपरेशन शुद्धि' के तहत डी.टी.ओ. के पद सृजित किए गए हैं। चैकिंग के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा बॉडी कैमरे लगाने अनिवार्य किये गये हैं। खनन क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए 'ई-रवाना स्कीमÓ लागू की गई है। इससेे कर-चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। वर्ष 2020 को Óसुशासन संकल्प वर्षÓ के तौर पर मनाया गया। इस साल को Óसुशासन परिणाम वर्षÓ के रूप में मनाया जा रहा है। श्री गंगवा ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है जहां देश में एमएसपी पर सबसे ज्यादा फसलों की खरीद की जाती है। किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंर्ती फसल बीमा योजना लागू की गई है। फसल की खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 'मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ के नाम से ई-खरीद पोर्टल शुरू किया गया है। बागवानी फसलों को बाजार के उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए 'भावांतर भरपाई स्कीमÓ लागू की गई है। प्राकृतिक आपदा के चलते होने वाले किसी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए Óमुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजनाÓ शुरू की गई है। जल संरक्षण तथा मक्का व अरहर खेती के प्रोत्साहन के लिए 'मेरा पानी-मेरी विरासतÓ योजना शुरू की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालकों के लिए Óपशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजनाÓ शुरू की गई है। महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', सुकन्या समृद्धि योजना, Óआपकी बेटी-हमारी बेटीÓ, Óमहिला एवं किशोरी सम्मान योजनाÓ, और Óमुख्यमंत्री दूध उपहार योजनाÓ जैसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं। इसी तरह, 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए शिक्षा संस्थानों तक सुरक्षित आवागमन के लिए Óछात्रा सुरक्षित परिवहनÓ योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में नई व्यवस्था कायम करके लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है और भविष्य में भी सरकार का यही प्रयास रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकोंं से राष्ट्र की मजबूती और हरियाणा की सुख-समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने का आह्ïवान किया। समारोह में अटेली के विधायक सीताराम यादव, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, मनीष मित्तल, गोबिंद भारद्वाज, सत्यव्रत शास्त्री, बजरंग अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, वन विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकिया प्रदर्शित की गई। इनमें स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम स्थान तथा डीआरडीए की झांकी को दूसरे स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड व मार्च पास्ट में सात टुकडिय़ों ने भाग लिया। परेड को परेड कमांडर डीएसपी कनीना विजय देशवाल ने कमांड दी। इनमेंं पुलिस प्लाटून, महिला पुलिस प्लाटून, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी गल्र्ज, स्काउट व गाइड की टुकडिय़ां शामिल रही। इनमेंं पुलिस प्लाटून महिला को पहला स्थान, पुलिस प्लाटून पुरुष को दूसरा तथा एनसीसी गल्र्ज को तीसरा स्थान मिला। एमआर मित्रपुरा के स्कूली बच्चों ने राष्टï्रगान किया। 72वेंं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न्न क्षेत्रों मेंं श्रेष्ठïता अर्जित करने वाले 38 महानुभावों को मुख्यातिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें सरकारी अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक संगठन तथा अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठïता अर्जित करने वाले नागरिक शामिल रहे। ।

Comments


Upcoming News