हरियाणा सरकार मंत्री ने अध्यापक वेद प्रकाश को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया

Khoji NCR
2021-01-26 12:59:57

साहून खांन नूंह कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती ,लहरों से डरकर नोका पार नही होती।इन्ही प्रेरणा दायक पंक्तियों को धरातल पर चरितार्थ करने का फल आज मेवात जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला फि

ोजपुर नमक के अध्यापक वेद प्रकाश को मिला जब हरियाणा सरकार में महिला व बाल कल्याण विकास मंत्री ,जिला उपायुक्त, जिला पुलिस कप्तान व जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा उन्हें उनके वर्ष 2020 में किये गए कार्यो के लिये गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया।अध्यापक वेद प्रकाश शिक्षा के लिये अपने जमीनी लगाव व मेहनत के लिये न केवल पूरे जिले में बल्कि प्रदेश के शिक्षाविदों में जाने जाते हैं व उनकी मेहनत व जुनून के उनके विद्यालय,उनके खंड,जिले व प्रदेश स्तरीय शिक्षा से जुड़े शिक्षाविद बल्कि उच्च अधिकारी भी मुरीद है व उनका सम्मान करते हैं।अध्यापक वेद प्रकाश ने पूरे कोरोना समय के अंदर अपने स्वयं के खर्चे व अन्य सामुदायिक लोगों को साथ जोड़ते हुये कोरोना जागरूकता को लेकर कैम्प लगवाए व निःशुल्क कपड़े के मास्क आदि समान भी आम लोगो मे वितरित कर इस मुहिम को सिरे चढ़ाया व ऑन लाइन शिक्षा के तौर पर अपने स्वयं के शिक्षा सम्बंधित वीडियो बना कर विद्यार्थियों को पढ़ाई से जोड़ने का प्रयास भी किया व उनके कुछ वीडियो का प्रसारण हरियाणा विभाग के सरकारी चैनल एजुसेट व दीक्षा पर भी हो चुका हैं व इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर निःशुल्क रूप से गरीब व निर्धन बच्चो को भी पढ़ाई से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वेद प्रकाश को बेस्ट टीचर अवार्ड मिलने पर प्राचार्य वाजिद हुसैन,मुख्य शिक्षक हसमत अली,नरेश चौहान ,कपिल जैन व पूरे फिरोजपुर नमक गांव ने खुशी जताई

Comments


Upcoming News