सोहना में चंहु ओर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Khoji NCR
2021-01-26 12:57:43

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में मंगलवार को सरकारी स्तर पर खंड स्तरीय 72वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय खेलस्टेडियम मैदान में आयोजित हुआ। इस अवसर पर एचसीएस अधिकारी और सोहना जोन की एसडीएम चिन

ार चहल ने ध्वजारोहण कर एनसीसी व एनएसएस कैडेटों और पुलिस परेड़ की सलामी ले शहीदों को नमन करते हुए अनगिनत देशभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपना सम्मान तथा कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनकी दी गई कुर्बानियों से अवगत करवाया। मुख्यातिथि पद से बोलते हुए एसडीएम चिनार चहल ने सोहना की धरती को वीरों की भूमि बताया और स्वतंत्रता संग्राम में सोहना, रायसीना के लोगों की दी गई कुर्बानी को याद किया और बताया कि देशभक्तों ने आजादी पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। मातृभूमि की गुलामी की जंजीरें तोडऩे के लिए जिस प्रकार सत्याग्रह के बल पर यह लड़ाई लड़ी गई, उसकी मिसाल दुनिया भर में नहीं मिलती। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्थानीय अधिकारियों और भाजपा के स्थानीय नेताओं के अलावा अखिल भारतीय शहीदाने सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गर्ग, खेलस्टेडियम व्यापारी एसोसिएशन नेता नारायण दास गर्ग, सोहना गांव के नंबरदार तेजपाल सैनी, सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी, वरिष्ठ अधिवक्ता भूप सिंह राघव, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल एडवोकेट, वेदकला शर्मा, टेकचंद बंसल, रोकी जैन, नगरपार्षद मुकेश सैनी, प्रदीप शर्मा तथा कई जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारिक संघों के प्रतिनिधि पूर्व व मौजूदा कई नगरपार्षद तथा खासी तादाद में दर्शक उपस्थित रहे। समारोह में एसडीएम चिनार चहल ने कोरोना योद्धा के नाम पर विभिन्न विभागों के अनेकों अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा गांव खेड़ाखलीलपुर स्थित ग्रीन फ्लावर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोहना अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पारितोषिक वितरण समारोह में खेड़ाखलीलपुर और आसपास लगते 40 गांवों से आए उपस्थितों के बीच मुख्यातिथि पद से बोलते हुए सतर्कता एवं निगरानी कमेटी मैंबर मास्टर गंगादान डागर ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह पावन दिन हमें शहीदों को स्मरण करने, उनके सपनों का भारत बनाने और राष्ट्र की एकता, अखंडता व धर्म निरपेक्ष स्वरूप को चुनौती देने वाली राष्ट्र विरोधी ताकतों से मुकाबला करने की प्रेरणा देता है। उन्होने देश की उन्नति, खुशहाली, समृद्धि पर सिलेसिलेवार आंकड़ों सहित खाद्यान्न उत्पादन, रक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, सूचना प्रोद्योगिकी, संचार और अन्य आवश्यक सेवाओं के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए अनेकता में एकता वाले मूलमंत्र को भारत की पहचान बतलाते हुए महान देशभक्तों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों से प्रेरणा ले उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर समारोह में विशिष्ठ अतिथि रूप में मौजूद ग्रामपंचायत दुबालू के सरपंच जगदेव शास्त्री, काका रूपलाल, आर्य जगत के महाशय नत्थूराम गुर्जर, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, ललित डागर, मास्टर भगवत प्रसाद, भगत जी नेतराम, प्रहलाद खटाना, प्रीतम सिंह ने अत्यंत मनमोहक, शिक्षाप्रद, मनोहारी, मन लुभावने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम देकर हौसला बढ़ाया। वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के उदघोषों के बीच ग्रीन फ्लावर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर संमा बांधते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही और जमकर इनाम बटोरे। इस मौके पर प्रतिभाशालियों में विनोद कुमार, विजयकांत, सुंदर खटाना, फिरदोस बेगम, मीनाक्षी शर्मा, अंजू रानी, सविता डागर, सोनिका, मीनू खटाना, पूनम कुमारी, ललित डागर, शिवांग गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, सत्यप्रकाश, सुंदरलाल शास्त्री, लखनपाल डागर, कैलाश भगत जी, नेपाल खारी, बल्ला खटाना, जगदेव खारी, बिशन गुर्जर, हैरी खटाना, सूरजपाल, कर्मबीर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। गांव भिरावटी स्थित महाराणा प्रताप मैमौरियल स्कूल प्रांगण में आज विद्यालय चेयरमैन पवन शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय चेयरमैन पवन शर्मा, प्रधानाचार्या बृजवती तथा आमंत्रितों ने मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के बीच इनाम और मिठाई वितरित किए। इसके अलावा सोहना शहर स्थित सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज व बाल विद्यालय समेत क्षेत्र में बने सभी निजी और सरकारी स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किए जाने की जानकारी मिली है।

Comments


Upcoming News