गणतंत्र दिवस शहीदों को स्मरण करने व उनके सपनों का भारत बनाने का दिन : डीसी

Khoji NCR
2021-01-26 12:56:47

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर बाल भारती विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग, सांस्कृतिक और शिक्षा

्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के न्यायाधीश डीसी चौधरी तथा व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर और अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर एनसीसी व एनएसएस परेड की सलामी ली। उपस्थितों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के न्यायाधीश डीसी चौधरी तथा व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर और अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा सोहना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट और सैनी समाज के चौधरी भीम सिंह सैनी, विद्यालय निर्देशक नरेश सैनी व अन्य विभिन्न वक्ताओं ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रत्येक महिला और पुरूष को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने, स्वच्छता, पर्यावरण, जल बचत को बढ़ावा देने, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना को सिरे चढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। समाज में अच्छे कार्य कर अपनी अच्छी पहचान बनानी चाहिए। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के न्यायाधीश डीसी चौधरी तथा व्यापारमंडल संघ के चीफ एडवाईजर और अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल तथा सोहना बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान देवदत्त शर्मा एडवोकेट और सैनी समाज के चौधरी भीम सिंह सैनी, विद्यालय निर्देशक नरेश सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह पावन दिन हमें शहीदों को स्मरण करने, उनके सपनों का भारत बनाने और राष्ट्र की एकता, अखंडता व धर्म निरपेक्ष स्वरूप को चुनौती देने वाली राष्ट्र विरोधी ताकतों से मुकाबला करने की प्रेरणा देता है। उन्होने देश की उन्नति, खुशहाली, समृद्धि पर सिलेसिलेवार आंकड़ों सहित खाद्यान्न उत्पादन, रक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, सूचना प्रोद्योगिकी, संचार और अन्य आवश्यक सेवाओं के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए अनेकता में एकता वाले मूलमंत्र को भारत की पहचान बतलाते हुए महान देशभक्तों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों से प्रेरणा ले उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। अत्यंत मनमोहक, शिक्षाप्रद, मनोहारी, मन लुभावने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर हौसला बढ़ाया। वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के उदघोषों के बीच बाल भारती विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर संमा बांधते हुए दर्शकों की खूब वाहवाही और जमकर इनाम बटोरे। विद्यालय निर्देशक नरेश सैनी ने बताया कि सभी अभिभावकों ने आज सामूहिक रूप से यह प्रण लिया है कि वह अपने-अपने मोहल्लों और आसपास क्षेत्र में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना से लोगों को अवगत कराएंगे। कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगे। क्षेत्र में चलने वाले अनैतिक कार्य को किसी भी कीमत पर हर्गिज नही चलने देंगे। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम की कामयाबी का पूरा श्रेय विद्यालय प्रबंधन व स्टाफ की मेहनत व दिए गए सहयोग को जाता है और मौजूदजनों ने एक-दूसरे को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर गणतंत्र दिवस समारोह को मिल जुलकर अपने अलग ही अंदाज में मनाया।

Comments


Upcoming News