सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज राघव बजरंगी के अनुसार इस बार व्यापारियों ने सोहना व्यापारमंडल संघ के तत्वाधान में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर अपने-अपनी दुकानों और घर
ों पर तिरंगा लहराकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया ताकि अपने भारत की प्राचीन और गौरवशाली संस्कृति व इतिहास से देश की नई पीढ़ी बाल्यकाल से ही अवगत हो सके और युवा बनकर देश निर्माण के लिए काम करने का जज्बा बढ़े। व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज राघव बजरंगी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क भारत पर नापाक नजरे रखे हुए है। कटटरता और आतंकवाद की आड़ लेकर भारत में अराजकता फैलाने का कोई प्रयास पाकिस्तान नही छोड़ रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत अपने विरोधी देश को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दोबारा से सोने की चिडिय़ा और विश्व गुरू बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज अमरीका भी पाकिस्तान और चीन की हरकतों को बखूबी समझ चुका है। सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज राघव बजरंगी ने सर्वजातीय समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि वह गौरक्षा का संकल्प लेकर सरकार द्वारा बनाए गए कानून का पालन करे और गाय को काटने वाले लोगों की पहचान कर उनका बहिष्कार कर गौ पालन को बढ़ावा दे। अच्छी बात ये है कि एमडीए के पूर्व चेयरमैन व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक खुर्शीद राजाका की अगुवाई में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पहले से ही गौहत्या के खिलाफ रहा है और समाज के लोगों को आरएसएस से जुडऩे, घर आंगन में तुलसी के पौधे लगाने, गौ पालन के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहा है। सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज राघव बजरंगी ने कहा कि जिस काम को करने से आपसी भाईचारा खराब हो, वह हर्गिज नही करना चाहिए। इस मौके पर पंजाबी महासंघ के प्रधान हरीश नंदा, जर्नादन, जीतू नंबरदार, ओमप्रकाश सिंगला, देशराज गोयल, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
Comments