सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर सडक़ दुर्घटनाओं व हादसों में घायल गंभीर रोगियों को अब दिल्ली, गुरूग्राम ले जाने से निजात मिलेगी क्योकि शहर में खेलस्टेडियम के सामने स्थित वरदान अस्पताल और ट्रामा स
ंटर में 24 घंटे आपातकालीन सेवा के साथ-साथ आपातकालीन अल्ट्रासाउंड व प्रयोगशाला भी उपलब्ध है। वरदान अस्पताल और ट्रामा सेंटर संचालक डाक्टर प्रवीण यादव ने बताया कि अस्पताल में आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ-साथ डिजिटल एक्स-रे सुविधा भी विशेष रूप से उपलब्ध कराई गई है। उन्होने बताया कि रोगियों को जीवनदान देने के लिए चिकित्सा क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम आपातकाल के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा अस्पताल में हार्निया, पथरी, पित्त की थैली, जलोदर, हाईड्रोसिल, गुर्दे की पथरी, बच्चेदानी का आप्रेशन, बवासीर आदि समेत सभी तरह के आप्रेशन और हड्डियों की सर्जरी की विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। बातचीत के दौरान डाक्टर निशेंदु यादव, डाक्टर भावना, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष देवदत्त शर्मा एडवोकेट, मुकेश शर्मा एडवोकेट, युवा समाजसेवी विनायक गुप्ता एडवोकेट, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, व्यापारमंडल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेकचंद बंसल, मुकेश राजपाल, युवा अग्रवाल नेता सैंकी सिंगला आदि के अलावा कई चिकित्सक भी मौजूद थे।
Comments