नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान के जन्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। कुछ वक्त पहले करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ख
लासा किया था। इसी के बाद से ही उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसमें वह बेबी बंप फ्लान्ट करती नजर आईं थीं। वहीं करीना और सैफ के रिलेशनशिप को लेकर भी आए दिन कई सारी बातें सामने आती रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर करीना अपने अैर सैफ के रिलेशन को लेकर सुर्खियों में आईं हैं। करीना कपूर खान संग शादी से पहले रानी मुखर्जी ने सैफ अली खान को एक सलाह दी थी। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने टॉक शो ‘What Women Want’ के दौरान किया। दरअसल, मॉडर्न शादी की बात पर चर्चा करते हुए सैफ ने कई सारी बातें की। उन्होंने बताया कि जब मैंने करीना को डेट करना शुरू किया था तो रानी मुखर्जी ने मुझे जिम्मेदारी को लेकर सलाह दी थी। सैफ ने इसी बातचीत के दौरान बताया, 'मुझे आज भी याद है जब हम दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू ही किया था, उस दौरान रानी ने मुझसे कहा था कि तुम ऐसे बिहेव करना जैसे तुम किसी औरत के साथ नहीं बल्कि एक मर्द के साथ रिश्ते में हो। रानी मुझे क्या समझाना चाह रही थी ये मैं अच्छे से समझ गया था। उनके कहने का मतलब था कि तुम रिलेशनशिप के जेंडर में मत जाना। हमेंशा एक दूसरे के साथ बराबरी की हिस्सेदारी समझना। दोनों ये सोचना कि घर में दोनों ही मुख्य यानी मेन किरदार हो। ऐसा करने से दोनों को ही परेशानी नहीं होगी। और आज मुझे लगता है कि वह एकदम सही थी।' आपको बता दें कि साल 2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के रिलेशनशिप की बात सामने आई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। वहीं आज दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान है। वहीं जल्द ही दोनों के एक और खुशखबरी आने वाली है।
Comments