स्कूली बच्चों को कराया योगिंग-जॉगिंग व सूर्य नमस्कार का अभ्यास

Khoji NCR
2021-01-24 11:36:19

हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहलब में भी नेताजी की जयंती को मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को योगिंग-जॉगिंग व सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया और बताया गया कि किस तरह से नेताजी

े आईसीएस की परीक्षा पास करने के उपरांत भी देश के लिए लडऩा महत्वपूर्ण समझा और आजाद हिंद फौज बनाकर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए। यह जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंग्रेज इन्हीं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के कारण ही हमारे देश को छोडक़र भागे, लेकिन दुर्भाग्य रहा कि देश आजाद होने के बाद देश की कमान ऐसे वीर सपूतों के हाथ में नहीं रही, जिसके कारण आज भी देश में अभाव, दरिद्रता, अज्ञानता, पाखंड हावी हो गए और हम अपनी वास्तविक स्वतंत्रता को आज तक प्राप्त नहीं कर पाए हैं। इसलिए बच्चों को बताया गया कि हम पराक्रम दिखाते हुए, मेहनत करते हुए हम उन महापुरुषों के उद्देश्य को प्राप्त करेंगे, जिससे कि हम स्वदेशी का पालन करते हुए देश और समाज और राष्ट्र को उन्नत और समृद्ध बनाएंं।

Comments


Upcoming News