गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण

Khoji NCR
2021-01-24 11:28:43

साहून खांन नूंह परेड की टुकडिय़ों ने किया शानदार मार्च पास्ट गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रस रिहर्सल में परेड कमांडर डीएसपी विवेक चौधरी के नेतृत्व में की कदमताल नूंह, 24 जनवरी गणतंत्र दिवस

मारोह को पूरे हर्षोउल्लास से मनाने के लिए रविवार को यासीन मेव डिग्री कालेज में फुल ड्रैस रिहर्सल का शानदार प्रर्दशन किया गया। फाईनल रिहर्सल के अवसर उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहन करने उपरांत परेड का निरिक्षण किया तथा मार्च पास्ट व अन्य सांस्कृतिक कार्यो का बारिकी से अवलोकन व निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस देश की आन-बान शान का प्रतीक समारोह है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयरियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि फाईनल रिहर्सल में विभिन्न स्कूलों के इंचार्ज को जो निर्देश दिए गए है व उन निर्देशो का पूरा पालन करे तथा बच्चों को अभ्यास कराकर गणतंत्र दिवस के लिए तैयार करे ताकि 26 जनवरी को बच्चें कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दे सकें। उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह बडे ही सुदंर व गौरवमयी ढंग से मनाया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी कोई कोर कसर न छोडे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रही विभिन्न टीमो ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमे:- राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अड़बर द्वारा कव्वाली च्च् इश्क जिनको है अपने वतन से, वो सदा याद आते रहेंगेज्ज् हिन्दु वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नूंह द्वारा पंजाबी समूह नृत्य गिद्दाच्च् गिद्दे बिच जद् मैं नचदीज्ज् राजकीय हरद्वारी लाल महाविद्यालय तावडू़ के विद्यार्थियों द्वारा नाटक च्च्बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओज्ज् राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय अड़बर द्वारा गु्रप डांस च्च् देश्यॉ मैं देश भारत, भारत मैं हरियाणाज्ज् नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। परेड की टुकडिय़ों:- परेड इंचार्ज डीएसपी पुन्हाना विवेक चौधरी के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन हुआ इस मार्च पास्ट में पीएसआई सुरज के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, पीएसआई सरिता हरियाणा महिला पुलिस, स्पेशल पुलिस अधिकारी पीएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में, सब-इस्पेकटर बीरसिंह के नेतृत्व में होम गार्ड, प्रजातंत्र के प्रहरी अत्तर मसूद के नेतृत्व में मेवात मॉडल स्कूल नूंह, सोनम के नेतृत्व में एसपीसी रा.क.वि.मा.वि. नूंह, नावेद अली के नेतृत्व में एसपीसी रा.क.वि.मा.वि. नूंह की टीम ने भाग लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। समारोह में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। इसके अलावा स्कूल इंचार्ज व नागरिक भी समारोह को सफल बनाने व समारोह के दौरान अनुशासन बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर पुरुषों व महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाए। समारोह स्थल पर दमकल व एम्बुलेंस को तैनात किया जाए और मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जाए। फाईनल रिहर्सल के मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणीया, अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल, एसडीएम नूंह संजीव कुमार, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, डिप्टी सीईओ गजेन्द्र ङ्क्षसंह, नगराधीश जयप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन सहित अन्य अधिकारी गण व शिक्षा विभाग शिक्षक गण, टीम ईचार्ज, मौ. असरफ हुसैन व सफी मौहम्मद भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News