सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-9 में रहने वाली एक युवती संदिग्ध हालत में अपने घर से गायब हो गई। जिस पर युवती के परिजनों ने मूल रूप से गांव खोडबसई के रहने वाले और कुछ दिनों पहले तक इ
ी वार्ड में रहने वाले एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। युवक व युवती दोनों अलग-अलग बिरादरी के बताए गए है। मामला लव जेहाद का बने, इसी के दृष्टिगत पुलिस ने मामले में तनिक भी देरी नही लगाई और पीडि़त पक्ष की शिकायत पर तुरत-फुरत में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। अच्छी बात ये रही कि पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया और अदालत में युवती के बयान दर्ज कराए। सूत्रों की माने तो युवती ने अपने बयान में बताया है कि वह अपने परिचित युवक के साथ घूमने के लिए गई थी और वह युवक के साथ ही रहना चाहती है। बताया जा रहा है कि पीडि़त व आरोपित दोनों ही पक्ष मूल रूप से किसी और स्थान के रहने वाले है, जो वार्ड-9 में किराए पर कमरा लेकर रह रहे है। युवती के सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने भी राहत भरी सांस ली है। अदालत ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश पुलिस को दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी दूसरे प्रदेश का रहने वाला परिवार वार्ड-नौ में किराए पर रह रहा है। परिवार का मुखिया बीमार रहता है। परिवार में मुखिया, उसकी धर्मपत्नी व पुत्र-पुत्री है। पुत्र छोटा है तो पुत्री करीब 19-20 वर्ष की है। जैसे-तैसे परिवार की आजीविका चल रही है। इसी बीच गांव खोड़बसई का रहने वाला एक युवक किसी तरह युवती के संपर्क में आया और उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर युवती को भगा ले गया। जिस पर सोहना देहात पुलिस थाने में युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ भादस की धारा-363, 366 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकडऩे व युवती की बरामदगी के लिए टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो इसी बीच आरोपित युवक युवती को लेकर मिलेनियम सिटी में रहने वाली अपने ही गांव की एक महिला के पास कुछ दिन के ठहराव के लिए रोके जाने का आग्रह वहां पहुंच कर करने लगा। तब महिला ने युवक के मुंह से पूरी बात सुनी और उसे ये ज्ञात हुआ कि युवक युवती को भगाकर लाया है तो महिला ने युवक को जमकर खरीखोटी सुनाई और युवती को समझा-बुझाकर जैसे-तैसे खुद ही पुलिस थाने में लेकर आ गई। सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि पुलिस ने बरामद युवती का नागरिक अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण कराकर उसे अदालत में पेश किया और उसके बयान अदालत में दर्ज कराए। तत्पश्चात अदालत ने पीडि़त युवती को उसके परिजनों को सौंपने के आदेश दिए। जिसे उन्होने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी फरार है। जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments