सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना क्षेत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूलों में मेधावी बिटियाओं के हाथ से ध्वजारोहण कराया जाएगा। ध्वजारोहण में ऐसी बिटिया को प्राथमिकता दी जाएगी, जो सबसे
्यादा पढ़ी-लिखी हो अथवा शिक्षा के क्षेत्र में पूरे ब्लाक में अव्वल स्थान पर रही है। एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के मुखियाओं को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी बेटियों की तलाश के लिए कह दिया गया है। सरकारी निर्देश मिलने के बाद स्कूल मुखिया अपने-अपने स्कूल स्टाफ व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर रहे है ताकि क्षेत्र में बालिकाओं की पहचान कर उन्हे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए आमंत्रित कर उसके हाथों से स्कूल परिसर में ध्वजारोहण कराया जा सके। एसडीएम डाक्टर चिनार चहल का कहना है कि चयनित बालिका के घर जाकर स्कूल मुखिया और एसएमसी प्रधान औपचारिक निमंत्रण देकर आएंगे। पुरस्कार व स्मृति चिन्ह मंगवाया जाएगा और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बिटिया के हाथों स्कूल परिसरों में ध्वजारोहण के बाद उन व्यक्तियों या संस्थाओं के हाथों स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में मेधावी छात्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। सभी स्कूल मुखियाओं को इस दिन के विशेष मुख्यातिथि को अधिकारियों जैसा सम्मान दिए जाने और उसी तरीके से प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए गए है। सोहना खेलस्टेडियम कमेटी मैंबर रोकी जैन व टेकचंद बंसल, सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी, पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा, रंगमंच कलाकार देशराज गोयल व सेठ नारायण दास गर्ग, किरयाणा व्यापारी यूनियन के पूर्व प्रधान बालकिशन गोयल, अग्रवालसभा के अध्यक्ष एडवोकेट रजनीश अग्रवाल, समाजसेवी सेठ सुभाष बंसल रेवासनिया, ब्राहाण युवा नेता ललित शर्मा आदि जागरूक लोगों ने सर्वाधिक पढ़ी-लिखी बेटियों के हाथों गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूलों में ध्वजारोहण के लिए गए फैसले को मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार का सराहनीय और दूरदर्शी कदम बताया है और कहा है कि सरकार के इस निर्णय से मेधावी छात्राओं का मान-सम्मान ज्यादा बढ़ेगा।
Comments