उप-पुलिस अधीक्षक, महिला विरुद्ध अपराध, नूंह श्रीमति ममता खरब के कुशल-मार्गदर्शन में जिला नूंह में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

Khoji NCR
2021-01-24 09:54:35

सोनू वर्मा नूह। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार हरियाणा राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग पंचकुला द्वारा आज दिनांक 24.01.2021 को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा

रहा है, जो इस दिवस पर विशेष अभियान के अंतर्गत माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में उप-पुलिस अधीक्षक, महिला विरुद्ध अपराध, नूंह श्रीमति ममता खरब जी के कुशल-मार्गदर्शन व प्रबंधक थाना महिला, नूंह निरीक्षक सीमा देवी के नेतृत्व में उप-निरीक्षक विनिता इंचार्ज दुर्गा शक्ति नूंह, सभी थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों व सभी प्रबंधक थाना जिला नूंह द्वारा अपने-2 क्षेत्राधिकारों में जाकर इस दिवस पर विशेष अभियान के अंतर्गत बाल सरंक्षण अधिनियम व पोक्सों एक्ट 2012 के संबध में दिपालय चाईल्ड होम घुसपैठी तावडू, राजकीय सीनियर सकैण्डरी स्कूल घासेङा, यासीन मेव डिग्री कॉलेज नूंह में बच्चों एवं आम जनता को गुड टच, बैड टच, आत्म-रक्षा के गुर, महिला विरुद्ध अपराध, कानूनों के बारें में, महिला हैल्पलाईन व चाईल्ड हैल्पलाईन के बारें में जागरुक किया तथा बच्चों एवं आम जनता से यह भी कहा कि यदि आपके साथ उपरोक्त के सबंध में कोई घटना घटित होती है तो आप निसंकोच बिना किसी डर, भय के पुलिस को सुचित करें ।

Comments


Upcoming News