डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन ने खोरी कलां में लगाया जन सुनवाई शिविर

Khoji NCR
2021-01-24 09:46:09

सोनू वर्मा नूह। मेवात एक ऐसा एरिया है जहाँ जागरूकता की कमी के कारण आए दिन नई नई दिक्कतों का जनता को सामना करना पढ़ रहा है जिसमे बारे में बिना जागरूकता के कुछ संभव रास्ते नजर नही आते है । इसी को ध्

यान में रखते हुए आज जिला अलवर के खोरी कलां (टपूकड़ा) में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राशन कार्ड, वोटर कार्ड, रास्ते, पानी व अन्य मुद्दों पर शिकायतों के निवारण के लिए लोगो को जागरूक किया गया और 181 व सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायतों को पंजीकृत किया है। ताकि समुदाय की शिकायतों का समाधान हो सके । इस तरह के शिविर समुदाय में जागरूकता के लिए डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन समय समय पर करती रहेगी ताकि जिला अलवर की जनता को जागरूक किया जा सके । जिसके लिए टपूकड़ा के आस पास के 10 गावो की डिजिटल गांव बनाने के लिए स्मार्टपुर सेंटर भी बनाये जा चुके है जिस पर डिजिटल कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं । टपूकड़ा के आस पास के गावो गुवालदा, जखोपुर, पाटन, खोरी, टपूकड़ा, चावन्डी, निबाहेड़ी, बुबकाहेड़ा व अन्य जहा पर सुशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रोजगार व वित्त पर कार्य किया जाएगा । आज इस शिकायत निवारण शिविर में प्रोजेक्ट ऑफिसर मो. आरिफ टाई, शाहरुख कोऑर्डिनेटर, वसीम फील्ड कोऑर्डिनेटर, आलम खान स्पोक कोऑर्डिनेटर, आशिफ टपूकड़ा स्पोक कोऑर्डिनेटर , आशिफ खोरी कलां व अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

Comments


Upcoming News