नई दिल्ली, l अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा को हाल ही में एक अवार्ड नाइट में देश के बेस्ट सीईओ अवार्ड से सम्मानित किया गया हैl अब उनके नक्शे कदम पर बेटी नव्या नवेली नंदा भी चलना चाहती हैl उन्हों
ने अपने पिता को समर्पित एक पोस्ट किया हैl नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की नातिन है और उनके पिता एस्कॉर्ट ग्रुप के सीईओ हैl उन्हें हाल ही में भारत के बेस्ट सीईओ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैl नव्या ने पिता की सफलता पर अपनी खुशी जताई हैl नव्या नवेली नंदा ने पिता की फोटो शेयर की हैl दूसरे फोटो में निखिल पोज करते हुई नजर आ रहे हैl फोटो शेयर कर नव्या ने कहा, 'आप हमेशा कहते हैं कि हमेशा जिस रास्ते पर आप चल रहे हैं उसपर नजर रखिए और आपने उन शब्दों का पालन किया हैl आज हम आपकी सफलता का श्रेय मना रहेl आपका समर्पण, आपकी प्रतिबद्धताl आपकी महत्वाकांक्षा एक अच्छी कंपनी ही नहीं, एक अच्छा भारत भी बनाने की हैं। आपने बहुत ही कठिन रास्ता तय किया है और मैं आपके इस अतुलनीय लेगेसी को आगे लेकर जाने के लिए उत्साहित हूंl मैं बहुत खुश हूंl आपको ढेर सारा प्यारl' नव्या ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल सार्वजनिक की हैl वह डिजिटल टेक्नोलॉजी की ग्रेजुएट हैl इसके अलावा उन्होंने एक हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन आरा का भी शुभारंभ किया हैl श्वेता बच्चन ने राज कपूर के पोते निखिल नंदा से 1997 में शादी कीl उनके दो बच्चे हैंl नव्या और अगस्त्यl श्वेता एक लेखिका और फैशन डिजाइनर भी है। नव्या नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl उनकी तस्वीरें काफी पसंद की जाती हैl नव्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैंl अमिताभ बच्चन भी अपनी नातिन के काफी करीब हैंl उन्होंने नव्या के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैंl दोनों त्योहारों पर साथ होते हैंl नव्या ने भाई अगस्त्य से साथ भी तस्वीरें शेयर की हैंl
Comments