नौकर द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद उसके अन्य दो साथी गिरफ्तार|

Khoji NCR
2021-01-23 10:58:19

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नौकर द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद करके उसके दो अन्य साथियों को किया गिरफ्तार | थाना शहर थानेसर पुलिस ने अपने ही मालिक की दुकान में चोरी करने के आरोप में मोहन लाल

ुत्र ज्ञान चन्द वासी मुंडा खेडा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था| आरोप में मोहन लाल पुत्र ज्ञान चन्द वासी मुंडा खेडा की पहचान पर चोरी करने में सहयोग करने तथा चोरी किया गया माल छुपाने के आरोप में मुकेश पुत्र सूरज भान वासी अमीन रोड कुरुक्षेत्र व सलिन्द्र पुत्र राम स्वरुप वासी खासपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने दी| यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी 2021 को रमेश गर्ग s/o श्री भगत लाल वासी सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह लाजपत राये S/O चरनजीत लाल वासी सेक्टर-7 के साथ मिलकर मार्डन मार्बल हाऊस के नाम से सैक्टर-13 कुरुक्षेत्र मे मार्बल की दुकान करता है| उनकी दूकान पर मोहन लाल S/O ज्ञान चन्द वासी मुंडा खेडा करीब 2 साल से नौकर लगा हुआ था | उनकी दुकान से काफी अंग्रेजी सीट का इण्डीयन देशी सीट वा वासवैसन कम मिले| उनको चोरी का शक होने पर दुकान पर लगे पिछले माह के CCTV कैमरे चैक किये| जिनमे मोहन लाल दुकान से सामान चोरी करता पाया गया| जिससे पुछताछ की तो मोहन लाल ने चोरी की शींक वापिस कर दी| चोरी बारे अपनी दुकान व गौदाम को चैक किया तो उनकी दुकान व गौदाम से काफी सामान चोरी होना पाया गया। उसकी दुकान व गौदाम से मोहन लाल ने काफी सामान चोरी किया है| जिसकी शिकायत पर नौकर द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज करके जाँच उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी गई| जिसने मामले की जाँच करते हुए दिनांक 21 जनवरी 2021 को टीम ने आरोपी मोहन लाल पुत्र ज्ञान चन्द वासी मुंडा खेडा को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था | पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी मोहन लाल की शिनाख्त पर मुकेश पुत्र सूरज भान वासी अमीन रोड कुरुक्षेत्र व सलिन्द्र पुत्र राम स्वरुप वासी खासपुर को गिरफ्तार करके उनके कब्ज़ा से चोरी किया गया करीब 52 हजार रूपये का सामान भी बरामद किया गया| तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया| जाँच जारी है|

Comments


Upcoming News