10 फरवरी को नियमित जांच के लिए किया तलब

Khoji NCR
2021-01-23 10:32:37

हथीन/माथुर : गढी विनोदा गांव के ग्राम सचिव द्वारा नियमों का उल्लंघन कर पंचायत खाते से निकाली गई 9 लाख 42 हजार की धनराशि के मामले को जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने गम्भीरता से लिया है। जिस पर कडा संज

ञान लेते हुए उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त सतेन्द्र दूहन को इस मामले की जांच सौंपी है। जिस पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतेन्द्र दूहन ने उक्त सचिव को 10 फरवरी को अपने कार्यालय में पेश होकर अपना पक्ष रखने के आदेश जारी किए हैं। उक्त सचिव के अलावा एक और सचिव को भी नियमित जांच के लिए तलब किया गया है। उल्लेखनीय है कि गढी विनोदा निवासी महेन्द्र प्रताप ने जिला उपायुक्त को शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत के सचिव ने रास्ते के लिए आई धनराशि को अपने निजी स्वार्थ के लिए नियमों का उल्लंघन कर निकाल लिया। जिसका रहस्य सरपंच से मांगी गई आरटीआई द्वारा हुआ है। शिकायतकर्ता ने सरपंच द्वारा दिए गए आरटीआई के जबाव की कॉपी भी अपनी शिकायत के साथ प्रमाण के तौर पर संलग्न की थी।

Comments


Upcoming News