14 साल बड़े ब्वॉयफ्रेंड राहुल देव संग अपने रिश्ते को लेकर पहली बार बोलीं मुग्धा गोडसे, बताया- कब, कहां और कैसे हुई पहली मुलाकात

Khoji NCR
2021-01-23 06:48:05

नई दिल्ली, । बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और मॉडल मुग्धा गोडसे पिछले काफी वक्त से एक्टर राहुल देव के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों का इसलिए भी ज्यादा चर्चा में रहा क्योंकि र

हुल, मुग्धा से उम्र में करीब 14 साल बड़े हैं। हलांकि एक्ट्रेस के लिए उनके रिश्ते में उम्र कोई मायने नहीं रखता है। वहीं अब हाल ही में मुग्धा ने राहुल संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने दोनों के बीच उम्र के लंबे फासले पर भी अपनी बात सबके सामने रखी है। मुग्धा गोडसे ने हाल ही में जूम डिजिटल के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘जब आप प्यार करते हैं तो सिर्फ प्यार करते हैं। उस वक्त उम्र कोई मायने नहीं रखता है। राहुल भले ही मुझसे 14 साल बड़े है लेकिन मेरा मानना है कि उम्र सिर्फ एक संख्या होती है। वहीं अगर आप प्यार और रिश्ते की बात करें तो ये दिल से बनते है। मेरी और रहुल की पहली मुलाकात साल 2013 में एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। इसी दौरान हम दोनों में काफी सारी बातें हुईं और बस हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। हमनें लंबे समय तक एक अच्छे दोस्त बनकर रहे लेकिन इसी बीच हमें अहसास हुआ कि हम शायद एक दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद साल 2015 में हम रिलेशनशिप में आए।' मुग्धा गोडसे ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से प्यार कोई शॉपिंग करना नहीं है कि आप बाजर गए और कहा कि मुझे रेड कलर का बैग चाहिए, प्यार आपको हो जाता है और आप जब किसी के प्यार में पड़ते हैं तो बाकी सारी चीजें आपके लिए मायने नहीं रखती।' आपको बता दें कि राहुल देव ने अपनी बचपन की दोस्त रीना से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है सिद्धांत। लेकिन कैंसर की बीमारी के कारण साल 2009 में रीना की मौत हो गई।

Comments


Upcoming News