फिरोजपुर झिरका खंड में रोल मॉडल गतिविधि का हुआ आयोजन

Khoji NCR
2021-01-22 11:03:37

पुष्पेन्द्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : फिरोजपुर झिरका उपमंडल में शुक्रवार को उपमंडल के 15 विद्यालयों में रोल मॉडल एक्टीविटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कार

्य करने वाली युवतियों व महिलाओं का शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं के समक्ष रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया। जिससे वो उनके संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में नया मुकाम हासिल कर सकें। रोल मॉडल गतिविधि के संदर्भ में जिला परियोजना अधिकारी डॉ. अब्दुल रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित किए जा रहे रोल मॉडल गतिविधि कार्यक्रम को फिरोजपुर झिरका खंड के 15 विद्यालयों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पढऩे वाली छात्राओं को उत्साहवर्धन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हें छात्राओं के समक्ष रोल मॉडल के रूप में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित हुए कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में समाजसेविका मोहमदी बेगम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केयर इंडिया की खंड कॉर्डिनेटर अफसाना बानो, बीवां स्कूल में संजीदा, अगोन में फरहत, पाठखोरी के विद्यालय में साहिन, नीमखेड़ा में खुशबू शर्मा, दोहा में पूनम, मंहू में कुलसुम, गोकलपुर में लक्ष्मी, भाकडोजी में वर्षा, अखनाका में अंजली, साकरस में शहनाज व हिरवाड़ी के विद्यालय में सुदेश ने रोल मॉडल गतिविधि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंची । इस अवसर पर एपीसी डॉ. अभिषेक सिंह, फनेंद्र अग्रवाल प्रधानाचार्य बीवां, नाजिम आजाद, रसायन एवं शास्त्र की प्रवक्त कुसुम मलिक, हरिओम गोयल, किरण, अनीता, गीता, पूरण वलेचा, एबीआरसी उर्मिला आदि मौजूद रही।

Comments


Upcoming News