श्री चेतनदास गौ संवर्धन में टीन शेड का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया

Khoji NCR
2021-01-22 10:47:09

सोनू वर्मा नूह। आज शुक्रवार को श्री चेतनदास गौ संवर्धन सगेल में छाया टीन सेट का भूमि पूजन कर शुभारंभ माननीय पवन जी जिंदल के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लेकर बढ़-चढ़कर

ान दिया। जिसमें गौशाला में करीब साढे चार हजार गाय है। जिसके लिए टीन सेड की जरूरत थी जिसका 100/200 वर्क फुट में छह टिन सेड बनाया जायेगा। मुख्य अतिथि के रुप में आए पवन जिंदल ने बताया कि अगर हम एक गाय की जिम्मेदारी ले तो देश में गाय सड़कों पर नहीं घुमगी। जगदीश सिंह भाटी ने कहा कि अगर किसी के गाय की सेवा नहीं हो रही है। तो वह संगीत गौशाला में छोड़ सकते हैं। अगर उनको कोई लावारिस गाय घूमती दिखाई देती है।तो भी वह गौशाला में छोड़ सकते हैं। और साथ में ग्रामवासियों व आसपास के गांव वालो से अपील की है। कि ज्यादा से ज्यादा गोदान करें। इस अवसर पर धीरेंद्र खरखड़ा उपायुक्त मेवात ने दस लाख का दान दिया। जो किसी कारणवश कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए। वही नरेंद्र अग्रवाल ने अपनी कमाई 5 परसेंट विनोद मित्तल 2500000 रुपए, नरेंद्र अग्रवाल 2500000 रुपए, गोपाल जी 1500000 रुपए, श्रीपाल जी 2000000 रुपए, विनोद जी 5100000 का दान किया। करीब एक करोड़ का दान सगेल की गौशाला में आया है। इस अवसर पर नरेंद्र अग्रवाल, श्री गोपाल, श्री सुभाष केडिया, श्री आकाश ,विवेकानंद तिवारी, पवन जिंदल, श्री भानी राम मंगला चौधरी ताहिर हुसैन सुपुत्र चौधरी जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल,मुनेश फौजी, प्रेमवीर सिंह एडवोकेट, जगदीश सिंह भाटी, मास्टर प्रभाती लाल, श्री नरेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा, आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News