हर घर नल से जल का लक्ष्य जल्द होगा पूरा: मीनू वत्स

Khoji NCR
2021-01-22 06:35:19

बहादुरगढ़: जल जीवन मिशन का मुख्य ध्येय हर घर जल से नल का है। इसको लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए जल्द काम पूर्ण करने जा रहा है। यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्र

की विभाग में आइएसए के तहत कम्युनिटी मोबलाइजर के तौर पर कार्यरत मीनू वत्स ने गांव टांडाहेड़ी में जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए गांव की जल परियोजना का निर्माण, पुनर्निमाण व विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी की अनुशंसा पर बनाए गए बजट को खर्च कर कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी गांव को पेयजल आपूर्ति के मामले में स्वावलंबी बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी। इसलिए सभी कमेटी सदस्यों का मिशन के बारे में जागरूक होना अनिवार्य है। इसलिए समय-समय पर कमेटी सदस्यों को जल संरक्षण, जल शुद्धता, पेयजल की शुद्धता जांच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही उनके अधिकार व कर्तव्य के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर कम्युनिटी मोबलाइजर सुमन व प्रीति ने उपस्थित सदस्यों को जल की शुद्धता जांच के लिए ओटी टेस्ट व बेक्ट्रोलॉजिकल टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पेयजल की शुद्धता को अहम बताते हुए इसके प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। यह लक्ष्य पूरा होने के बाद लोगों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी और उनकी परेशानियां कम होंगी।

Comments


Upcoming News