हिसार में 1557 को लगनी थी कोरोना वैक्सीन, 816 को ही लगा सका स्वास्थ्य विभाग

Khoji NCR
2021-01-22 06:34:14

कोरोना के टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। वीरवार को जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र, अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स का टीका करण किया गया। इसमें वीरवार को 1557

्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी थी मगर 816 वॉरियर्स को ही वैक्सीन लग सकी। इसमें सबसे अधिक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। यहां 300 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था मगर 226 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया। वहीं कई स्वास्थ्य केंद्रों में लक्ष्य को देखें ताे काफी कम कर्मियों को टीका लगा। शुक्रवार को अग्राेहा मेडिकल कॉलेज, जिंदल अस्पताल, सीएचसी बरवाला व सिविल अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा। वैक्‍सीन देने के लिए शेड्यूल तैयार किया हुआ है। पहले हेल्‍थ वर्कर, फिर फर्स्‍ट लाइन में रहने वाले सरकारी कर्मी व फिर आम जन को यह वैक्‍सीन लगाई जाएगी। नौ साल से कम उम्र के बच्‍चों को भी यह वैक्‍सीन नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा जिन्‍हें कोरोना हो चुका उन लोगों को भी वैक्‍सीन अभी नहीं लगाई जाएगी। त्‍वचा संबंधी बीमारी से जूझ रहे लाेगों को भी वैक्‍सीन नहीं लगाने के निर्देश है। केंद्र सरकार ने वैक्‍सीन को लेकर गाइडलाइन जारी की हुई है। मुख्य उद्देश्य टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है। साथ ही जमीनी स्तर पर फीडबैक प्राप्त करना है। स्वास्थ्य केंद्र- लक्ष्य- टीके लगे सीएचसी बरवाला- 210- 82 सीएचसी नारनौंद- 146- 50 सिविल अस्पताल- 200- 82 शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 1-4- 198- 14 अाधार अस्पताल- 200- 97 सीएमसी अस्पताल- 23- 18 जिंदल अस्पताल- 200- 190 अग्रोहा मेडिकल- 300- 226 कुल- 1557- 816

Comments


Upcoming News