सोहना, उमेश गुप्ता : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी दिवंगत उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने का
काम कर रही है। उन्होने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि प्रदेश में राशन डिपुओ में महिलाओं को हिस्सेदारी देने की जरूरत है और इसके लिए अगले साल नियमों में बदलाव करके प्रावधान किया जाएगा, जिससे महिलाएं और सशक्त होगी लेकिन पहले से चल रहे राशन डिपुओं से छेड़छाड़ नही होगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शनिवार को जिला मुख्यालय पर सेक्टर दस ए में खोले गए जननायक जनता पार्टी के कार्यालय के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पूर्व जेजेपी संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के साथ पार्टी कार्यालय का रिबन काटकर विधिवत रूप में उदघाटन किया। देखने वाली बात ये रही कि इस मौके पर सैकड़ों लोग अन्य राजनीतिक दलों को छोडक़र जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए। जिनका पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में आने पर स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार पार्टी में सम्मान दिया जाएगा तथा काम करने का मौका दिया जाएगा। जननायक जनता पार्टी में युवा विंग में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर ने बताया कि इस मौके पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज खोले गए पार्टी कार्यालय का साप्ताहिक शेड्यूल बनाया जाएगा और कार्यालय के माध्यम से आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं जैसे आधारकार्ड, राशनकार्ड, डोमिसाइल अथवा जाति प्रमाणपत्र आदि बनवाने में आने वाली सरकारी प्रक्रिया की बाधाओं को समाप्त करके लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी पदाधिकारी इस कार्यालय को सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित करेंगे और यह कार्यालय आम जनता की सरकारी प्रक्रिया से जुड़ी दुख तकलीफों को दूर करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे, उनको कानूनी रूप देकर पूरा किया जा रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पहले से लगे दूसरे प्रदेशों के लोगों को हटाया जाएगा बल्कि आरक्षण का प्रावधान होने के बाद जितने रोजगार सृजित होंगे। उनमें प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा । साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति को हरियाणा में रहते हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है, उसे भी हम हरियाणवी ही मान लेते हैं। इसी प्रकार पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है और पिछड़ा वर्ग को भी 8 प्रतिशत आरक्षण देकर राजनीतिक ताकत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पं
Comments