सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर में एशियन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कोवैक्स का टीका लगाया गया
। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सचिन लोहिया के अनुसार डाक्टर नवीन कुमार और डाक्टर मयंक ने सूची के आधार पर स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन टीके लगाए। साथ ही कोवैक्स टीकाकरण अभियान में स्कूल की निदेशका श्रीमती भारती लोहिया ने इस अभियान को चलाने के लिए संपूर्ण इंतजाम कराए। स्कूल चेयरमैन सचिन लोहिया ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हमें एकता व संयम के साथ इस महामारी को जड़ से निकाल फेंकना है, जिससे लोग सामान्य जीवन में लौट पाएंगे। उन्होने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। आज जिन स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है, उन्हे एक स्लिप भी हाथोंहाथ दी जा रही है, जिसमें 2 संपर्क नंबर लिखे होते है। दिक्कत होने पर व्यक्ति उसमें से किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकता है। उनमें एक नंबर वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर का है और दूसरा नंबर अतिरिक्त वैक्सीनेटर का है। टीका लगाने से पहले भी वैक्सीनेटर द्वारा टीकाकरण कराने वाले व्यक्ति को बताया जा रहा है कि टीका लगाते वक्त और बाद भी में मास्क पहनना जरूरी है। टीका लगाने के बाद जिसको टीका लगाया गया है, उसे आधे घंटे तक आब्जर्वेशन कक्ष में रखा जा रहा है। टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम काम कर रही है। उन्होने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए जिनका ऑनलाइन पंजीकरण हुआ है, वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा और स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यालय से वैक्सीन लगाने वालों की सूची वैक्सीन लगाने वाली टीम को पहले ही उपलब्ध कराई जा रही है ताकि जिनका नाम सूची में शामिल है, उन्हे वैक्सीन वाला टीका लगाया जा सके। सर्कल एसडीएम चिनार चहल की माने तो सोहना में कोरोना से बचाव के लिए होने वाले टीकाकरण को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 10 केन्द्र बनाए गए है। इनमें से 3 केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 5 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए है। इसके अलावा 2 केन्द्रों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में गांव घंघौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत कोरोना से बचाव वाली वैक्सीन टीकाकरण के लिए 5 केन्द्र बनाए गए है, जिनमें से 3 केन्द्र निजी शिक्षा संस्थानों में और 2 केन्द्र सरकारी स्कूलों में बनाए जाने के लिए चयनित किए गए है। उन्होने बताया कि निजी शिक्षा संस्थानों में एशियन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डीवीएम पब्लिक सीनियर सैकेंडरी और जीडी गोयनका स्कूलों को केन्द्र बनाने के लिए चयनित किया गया है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में केन्द्र बनाए जाने के लिए गांव घंघौला के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल और गांव दमदमा के राजकीय मिडिल स्कूल में रिजर्व श्रेणी वाले केन्द्र बनाए जाएंगे, जहां आवश्यकता पडऩे पर ही टीकाकरण किया जाएगा जबकि शहरी क्षेत्र में एनबीजीएसएम कॉलेज, शिव पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल और केडीएम का चयन टीकाकरण केन्द्र बनाने के लिए किया गया है। प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में शहर व क्षेत्र के तमाम निजी अस्पतालों में कार्यरत डाक्टरों, नर्सों, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को टीकाकरण श्रेणी में रखा गया है।
Comments