सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर आज पलवल रोड पर एक कबूतर अचानक बिजली आपूर्ति करने वाले खंभे पर बिजली लाइन की चपेट में आ गया। बिजली करंट की चपेट में आया कबूतर बिजली का करंट लगते ही धड़ाम से नीचे आ गिरा
। जिसकी मौत हो गई है। युवा समाजसेवी राजेश कुमार ने बताया कि इसी स्थान पर पहले भी इसी खंभे पर कई कबूतर तो दो बार बंदर बिजली करंट की चपेट में आने पर अकाल मौत का ग्रास बन गए है। एलटी लाइन वाला यह खंभा डागर भवन के सामने स्थित है। जिस पर कभी बंदर तो कभी कबूतर आदि पक्षी करंट की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बन रहे है। उन्होने बताया कि पहले भी इस बात की शिकायत जागरूक लोगों ने बिजलीनिगम में लिखित में की थी और बताया था कि इस खंभे पर बिजली करंट की चपेट में आने से अब तक 5 कबूतर व 3 बंदर अकाल मौत का ग्रास बन चुके है लेकिन बिजलीनिगम ने लापरवाही बरती, जो पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। राजेश कुमार की माने तो करीब 3 महीने पहले भी इसी पोल पर एक बंदर बिजली करंट की चपेट में आने पर बंदर के चिल्लाने और धड़ाम से नीचे गिरने से बंदरों ने इस सडक़ मार्ग को जाने वाले रास्तों पर करीब 2 घंटे तक रास्ता रोके रखा। 50 से ज्यादा की तादाद में मौजूद बंदरों की टोली रास्तों पर घायल बंदर के पास बैठ गई और आते-जाते राहगीरों को काटने के लिए बंदरों को दौड़ते देख राहगीर उल्टे पांव भागने लगे। तब लोगों ने मुश्किल से सडक़ मार्ग को खुलवाया था।
Comments