सोहना,(उमेश गुप्ता): जैसे-जैसे यहां पर तेज धुंध पड़ रही है, शीतलहर अपना जलवा दिखा रही है और रात भर चल रही बर्फीली हवाएं लोगों को अपने घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है, ऐसे में चोरों की मौज बन आई ह
। चोर अब खेतों पर लगे टयूबवैलों से कृषि उपयोग में आने वाले कीमती यंत्रों को चोरी करने से बाज नही आ रहे है। चोर गांव खेड़ला में एक ही रात में करीब आधा दर्जन भर किसानों के टयूबवैलों से बिजली की केबल और कृषि यंत्रों आदि को चोरी कर ले गए है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब किसान खेतों पर गए तो टयूबवैल पर बल्ब ना जलता देख अंधेरा पाया। जब टार्च की रोशनी में किसानों ने अपने खेतों के टयूबवैलों पर बल्ब जलाने का प्रयास किया तो पता चला कि चोर रात में किसी वक्त उनके टयूबवैलों पर आकर तेज धुंध, शीतलहर का फायदा उठाते हुए टयूबवैलों पर लगे कृषि यंत्र व बिजली की केबल आदि सामान को चोरी कर ले गए है। जिसकी सूचना कंवरपाल पुत्र अमर सिंह निवासी गांव खेड़ला ने तुरंत पुलिस को दी और बताया कि चोर उसके साथ-साथ बालू सिंह, वेदकरण समेत और भी कई किसानों के टयूबवैलों से सामान चोरी कर ले गए है। चोरी की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुटी है। सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। चोरों की पहचान के लिए पुलिस हर दृष्टिकोण से गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। चोर चाहे कितने भी तेज-तर्रार क्यो ना हो, पुलिस चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments