जमीन बेचने के नाम पर सवा करोड़ की ठगी के आरोप में मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-01-21 12:27:37

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव बंधवाड़ी में जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से सवा करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की माने तो जब उसने अपने साथ हुई ठगी व धोखाधड़ी को भ

ांपकर दिए गए रुपए वापिस लौटाने की मांग की तो उसे पैसे वापिस लौटाने की बजाय जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर एक महिला समेत नामजद किए गए तीनों आरोपितों के खिलाफ भादस की आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार संजय गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि सोहना के गांव रिठौज के रहने वाले कंवरपाल उर्फ टीटू खटाना उर्फ पवन कुमार ने वर्ष-2015 में उससे हुई मुलाकात के दौरान निर्मला देवी नाम की महिला को अपनी भाभी बताया और कहा कि गांव बंधवाड़ी में उसकी भाभी के नाम पर 7 कनाल 12 मरला जमीन है। यह जमीन उसने वर्ष-2011 में खरीदी थी और सोहना तहसील कार्यालय में पांच जनवरी, 2011 को यह रजिस्ट्री उनके नाम हुई थी। शिकायत में बताया गया है कि जमीन को बेचने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता से दो फरवरी, 2015 को एग्रीमेंट कर बीस लाख रुपए नकद लिए और एक अक्टूबर, 2016 को रजिस्ट्री कराने की तिथि तय हुई। जिसके बाद आरोपी इसे आगे बढ़ाते गए। मार्च-2016 और मई-2016 में अलग-अलग तारीखें रजिस्ट्री के लिए दी गई। इस तरह आरोपियों ने पीडि़त से वर्ष-2015 से सत्रह अगस्त, 2020 तक नकद, चेक व आरटीजीएएस के जरिए एक करोड़ 24 लाख 62 हजार रुपए ले लिए। चौबीस अगस्त को जगदीश नाम का व्यक्ति संजय गुप्ता के घर आया और बोला कि वह उस जमीन का असल मालिक है। आपने उस जमीन का जो एग्रीमेंट कर रखा है, वह फर्जी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसने शिकायतकर्ता को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। तब पीडि़त ने पवन व उसकी भाभी से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनके मोबाइल बंद मिले। तब परेशान होकर पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की ईओडब्ल्यू शाखा द्वारा की गई जांच में सामने आए तथ्यों और शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर एक महिला समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें ठगी का आरोप गांव रिठौज के रहने वाले कंवरपाल खटाना, गांव बहरामपुर की रहने वाली निर्मला देवी व जगदीश चंद्र पर लगाया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ भादस की आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments


Upcoming News