सड़क तोड़ कर डाली गई हल्की पानी की पाइप लाइन,नहीं मिला अभी तक पानी का कनेक्शन।

Khoji NCR
2021-01-21 12:00:52

चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका।- वार्ड नंबर 7 बस स्टैंड के पीछे वाली कॉलोनी में सड़क को तोड़कर हल्की पानी की पाइप लाइन डालने का मामला प्रकाश में आया है वही वार्ड वासी रीनू,मिसरो,योगेश कुमार गर्ग,मव

सी राम सैनी,गौरव चौहान ने जन स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले जून के महीने से गली की सड़क को तोड़कर हल्की पानी की पाइपलाइन विभाग के लोग डाल गए और अभी तक हमें कोई भी पानी का कनेक्शन नहीं मिला है जिसकी वजह से सारे वार्ड के लोग पानी नहीं मिलने से परेशान है। नाही अभी तक टूटी हुई सड़क सही होने को आई है जोकि जस की तस पड़ी है हम वार्ड के लोगों ने पैसे देकर सड़क पर भरत करवाया तो बरसात आने की वजह से सड़क बैठ गई जिससे पाइपलाइन भी टूट गई और गहरे गड्ढे भी हो गए इस समस्या के बारे में कई बार दोनों विभागों को अवगत करा चुके हैं लेकिन इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो रहा है, इससे पहले पब्लिक हेल्थ अभियंत्रिकी विभाग द्वारा 1050 रुपये की रसीद भी काटी जा चुकी है, और इस समस्या को लेकर सीएम विंडो सीएमओ ट्विटर पर भी इस समस्या के बारे में शिकायत डाली जा चुकी है परंतु अभी तक किसी प्रकार का कोई भी समाधान नहीं हुआ है। क्या कहते हैं?कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग। जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता समीउल्लां खां का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था,सोमवार को उसी साइड पर आ कर देखेंगे जैसा भी उचित समाधान होगा वह किया जाएगा।

Comments


Upcoming News