फर्जी अल्ट्रासाउंड़ मशीन पर छापा मार तीन को किया गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-01-20 12:33:45

पुन्हाना, कृष्ण आर्य गांव फिरोजपुर तेड़ में अवैध रूप से चल रही फर्जी अल्ट्रासाउंड की अस्पताल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामारी कर एक डॉक्टर व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर फर्ज

अल्ट्रासाउंड की मशीन बरामद कर पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूंह जिला के डिप्टी सिविल सर्जन आशीष ने बताया कि नूंह जिला के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने एक टीम गठित की, जिसमें पुलिस के अलावा उन्हें और डिप्टी सिविल सर्जन पंकज वत्स को शामिल किया गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिनगवां थाने के गांव फिरोजपुर तेड़ में एक अस्पताल पर छापामारी की जहां पर एक फर्जी अल्ट्रासाउंड मशीन मिली। डॉ आशीष की शिकायत की शिकायत पर इमरान आदि के खिलाफ पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पिनगवां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डॉ आशीष ने बताया कि जो मशीन मिली है, वह अल्ट्रासाउंड मशीन की नहीं है। बल्कि लोगों को धोखा देने के लिए इस मशीन को ब्लूटूथ से संचालित किया जाता है। डॉक्टर आशीष ने बताया कि जब डॉक्टर इमरान से डॉक्टर की डिग्री मांगी तो उन्होंने नही दिखाई। सूत्रों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने सीएम विंडो में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर मेवात पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया ने स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन आशीष और डिप्टी सिविल सर्जन पंकज वत्स और पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर गांव फिरोजपुर मेव में छापेमारी कर जहां से अस्पताल के संचालक इमरान व उसके सहयोगियो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News