देशभक्ति से ओत-प्रोत होगा गणतंत्र दिवस समारोह

Khoji NCR
2021-01-20 12:06:38

अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल, उपमण्डल अधिकारी (ना )संजीव कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया टीमों का चयन आयुक्त फरीदाबाद मंडल, श्री संजय जून समारोह के होगे मुख्य अतिथि साहून

ांन नूंह नूंह , 21 जनवरी यासीन मेव डिग्री कालेज में 26 जनवरी को आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति से ओत-प्रोत होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देने वाली एक दर्जन भर स्कूली व कालेजों की टीमों के प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया ताकि टीमें निरन्तर अभ्यास कर गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे सके। अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में आयुक्त फरीदाबाद मंडल श्री संजय जून बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे व परेड़ की सलामी लेंगे और उपस्थितजन को अपना संदेश देंगे। इस कार्यक्रम से पूर्व मुख्यतिथि शहीद स्मारक पर देश के वीर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे। डा. नागपाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस की कार्यक्रम हेतू फाइल रिहर्सल 22 जनवरी को वाईएमडी कालेज से प्रांगण होगी। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए आज सरदार गुरूमुख सिंह स्कूल में लगभग एक दर्जन स्कूलों व कालेजों की टीमों ने पूरी तैयारी के साथ चयन समिति के समक्ष अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चयन समिति में उपमण्डल अधिकारी ना. संजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, व सरदार जीएस मलिक ने कार्यक्रमों के बोल व उनके थीम पर आधारित कार्यक्रमों का निरिक्षण किया तथा टीम इंचार्ज को सुधार के भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास में आज चयन समीति के समक्ष राजकीय वरिष्ठïï माध्यमिक विद्यालय इंडरी, राजकीय वरिष्ठïï माध्यमिक विद्यालय अड़बर, राजकीय महिला कालेज पुन्हाना, मेवात हाई स्कूल नूंह, मेवात मॉडल स्कूल नूंह, राजकीय वरिष्ठïï माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा, राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी, राजकीय महाविद्यालय नगीना, राजकीय हरद्वारी लाल महाविद्यालय तावडू़, राजकीय वरिष्ठïï माध्यमिक विद्यालय नूंह, राजकीय वरिष्ठïï माध्यमिक विद्यालय अड़बर, हिन्दु वरिष्ठï माध्यमकि विद्यालय नूंह, की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमो ने अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। फोटो कैप्शन:- 1 से 8 तक गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल व उपमंडल अधिकारी (ना) संजीव कुमार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती टीमें का निरीक्षण करते हुए।

Comments


Upcoming News