सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर सिलानिया तथा पहलवान जीतू सिलानिया ने भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा सोनीपत के साई में 8 करोड़ की लागत से बनाए गए बहुदेशीय हॉल का
नाम अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के नाम पर रखे जाने का स्वागत किया है और कहा है कि इससे ना केवल नवोदय खिलाडिय़ों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने आने में बड़ी मदद मिलेगी। साई में 8 करोड़ की लागत से बनाए गए बहुदेशीय हॉल का नाम अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के नाम पर रखे इस हॉल में हालांकि सभी खेलों के लिए जगह है लेकिन इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से कुश्ती के लिए किया जाएगा। कुश्ती के लिए बहुदेशीय हॉल में 6 मैट लगाए जा सकते है। हॉल पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। हॉल में कुश्ती के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बालीबार समेत अन्य खेलों के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सोहना सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर सिलानिया तथा पहलवान जीतू सिलानिया ने मंगलवार को बताया कि खुशी की बात ये है कि राई में बनाए गए छात्रावास का नाम भी देश का गौरव बढ़ाने वाली हरियाणा की महिला खिलाडिय़ों के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए 4 महिला खिलाडिय़ों में भारतीय हाकी टीम के कप्तान रानी रामपाल, पैरा एथलीट दीपा मलिक, पहलवान गीता फौगाट आदि के नाम भारतीय खेल मंत्रालय को भेजे गए है। सोहना सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर सिलानिया तथा पहलवान जीतू सिलानिया ने बताया कि खुशी की बात ये है कि अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वरदत्त और साक्षी मलिक के नाम पर वहां पर पहले ही हॉल और हॉस्टल चल रहे है।
Comments