सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक में गांव भौंड़सी और धूमसपुर की सीमा पर करीब 15 एकड़ भूमि में अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। यह जमीन राजस्व रिकार्ड में गैरमुमकिन नदी के नाम पर दर्ज है। मामले का खुला
ा उस वक्त हुआ, जब एक नागरिक ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में लिखित में शिकायत देकर प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया। मामले से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के डीटीपीई को भी अवगत कराया गया है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में ना लाए जाने से इस भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने और प्लाटिंग करने वालों के हौसले ज्यादा बढ़ गए है। लोग यह नही समझ पा रहे है कि प्रशासन यहां काटी जा रही अवैध कॉलोनी को रोकने की हिम्मत क्यो नही जुटा पा रहा है? प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धूमसपुर में रहने वाले उमेश कुमार ने वर्ष-2019 के दिसंबर महीने में सीएम विंडो पर शिकायत देकर आरोप लगाया कि गांव धूमसपुर और भौंड़सी की सीमा पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है। यह जमीन रिकार्ड में गैरमुमकिन नदी के नाम पर दर्ज है। ताज्जुब ये है कि शुरूआती जांच में कुछ जमीन गैरमुमकिन नदी की सामने आई लेकिन एक वर्ष से ज्यादा अर्सा बीत गया है। इस जमीन की पैमाईश करने की बजाय टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। जिसका फायदा अवैध कॉलोनी काटने और प्लाटिंग करने वाले लोगों को मिल रहा है। मामले को तूल पकड़ते देख खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने अवैध रूप से विकसित हो रही इस कॉलोनी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति टीसीपी विभाग को भेजी है। शिकायतकर्ता उमेश कुमार की माने तो उनकी शिकायत पर समय से गौर ना किए जाने के चलते काटी जा रही इस कॉलोनी में अवैध रूप से कई मकान भी बन गए है। ऐसे में जरूरी है कि जिस भी संबंधित विभाग के अधिकारिपयों ने लापरवाही बरती, ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए ताकि भूमाफिया पनप ही ना पाए। वही डीटीपीई आरएस बाठ का कहना है कि गांव धूमसपुर में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित होने की शिकायत उन्हे मिल चुकी है। जल्द ही वहां पर प्रभावी तरीके से तोडफ़ोड़ अभियान चलेगा। जितने भी मकान बने है, निर्माण किए गए है, सभी जमीदोज किए जाएंगे। भूमाफियाओं की पहचान कर बिना लाइसेंस और अनुमति के अवैध कॉलोनी काटने के आरोप में पुलिस थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Comments