कोरोनाकाल के चलते इस बार सादगी से मनेगा समारोह-स्कूली बच्चे नही देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति-एसडीएम डाक्टर चिनार चहल खेलस्टेडियम में करेगी ध्वजारोहण सोहन
ा,(उमेश गुप्ता): सोहना में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खंडस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी वाले आयोजन को लेकर स्थानीय तहसील कार्यालय में विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों की सामूहिक बैठक का आयोजन तहसीलदार बिजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में हुआ। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में खेलस्टेडियम मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले खंड स्तरीय आयोजन की कामयाबी के लिए आयोजित की गई थी। नायबतहसीलदार शैली मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 26 जनवरी को खेलस्टेडियम में आयोजित होने वाले खंडस्तरीय गणतंत्र दिवस आयोजन की कामयाबी की रूपरेखा तैयार करते हुए पुलिस, नगरपरिषद, मार्किटकमेटी, खाद्यआपूर्ति कार्यालय, बिजलीनिगम, शिक्षा विभाग, तहसील कार्यालय, वन विभाग, जलआभियांत्रिकी विभाग, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग आदि समेत विभिन्न विभागों के स्थानीय अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए दिए गए दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से पूरा करने की हिदायतें दी गई है। तहसीलदार बिजेन्द्र राणा ने बताया कि कोरोनाकाल चल रहा है। ऐसे में कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। कम से कम 2 गज की सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ फेसमास्क और आयोजन स्थल पर सैनेटाइजर से हाथों को सैनेटाइज करना सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होने बताया कि गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास और उमंग के बीच सादगी के साथ मनाया जाएगा। तहसील कार्यालय में उपरोक्त जानकारी देते हुए सोहना के तहसीलदार बिजेन्द्र राणा व नायबतहसीलदार शैली मलिक ने बताया कि गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर उन्नीस जनवरी को तहसील कार्यालय परिसर में क्षेत्र के भीतर कार्यरत विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया ताकि गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर आपसी तालमेल से रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां प्रदत की जा सके। उन्होने कहा कि कोरोनाकाल चल रहा है। ऐसे में सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और उमंग के बीच सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है। सोहना के तहसीलदार बिजेन्द्र राणा व नायबतहसीलदार शैली मलिक ने बताया कि यहां पर खेलस्टेडियम मैदान में आयोजित होने वाले खंडस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ध्वजारोहण करेंगी लेकिन स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत नही किए जाएंगे। मुख्यातिथि मार्च पास्ट की सलामी लेंगी और ध्वजारोहण कर जनता के नाम अपना संदेश देंगी।
Comments