एवीटी ने लूट की योजना बनाते हुए 6 शातिर बदमाशों को अवैध हथियारो सहित किया गिरफतार

Khoji NCR
2021-01-20 11:40:19

हथीन, माथुर : एन्टी व्हिकल थेफ़्ट टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर छहः शातिर आरोपियों को लुटपाट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से

क देशी कट्टा, मय तीन जिन्दा कारतुस, तीन बटनदार चाकू, दो लोहा राॅड व एक टॉर्च को बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल साहुद अहमद ने बतलाया कि उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह प्रभारी एवीटी स्टाफ के निर्देशानुसार बीती रात को वह गश्त पर मौजूद थे। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 6 नोजवान लडके हथीन बहीन रोड नियर जाट ढाबा से आगे अवैध हथीयार लेकर आने जाने वाले रहागीर को लुटने की योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही सिपाही धर्मदेव को कार नम्बर HR 51AN 2774 ALTO प्राईवेट गाडी देकर मौका पर भेजा गया जैसे ही आरोपीयान द्वारा उसे रोककर लूटने का प्रयास किया गया तो दबिश देकर उनको काबू कर लिया गया। जिनकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा, मय तीन जिन्दा कारतुस, तीन बटनदार चाकू, दो लोहा राॅड व एक टॉर्च को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिपक राणा निवासी सुनपेड थाना सदर बल्लबगढ, प्रदीप उर्फ लक्की निवासी तिरखा कलोने बल्लवगढ, दोलत, विषपेन्दर उर्फ सन्नी पुत्र मुकेश निवासी चन्दावली थाना सदर बल्लबगढ, रूपेश उर्फ सिवम उर्फ सन्नाटा पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी गली न0.1 प्रेम नगर चुंगी थाना आदर्श नगर बल्लबगढ, प्रशान्त उर्फ पुनित पुत्र अनील कुमार मकान न0.ठ 58 आर्य नगर बल्लबगढ थाना आर्दश नगर बल्लवगढ बताया। जिस पर आरोपीयान के खिलाफ थाना बहीन में लूटपाट की योजना बनाने के संबंध में संबंधित अभियोग दर्ज किया गया है। आगामी अनुसंधानकर्ता ईश्वर सिंह ने बतलाया कि जांच के दौरान आरोपीयान के खिलाफ मारपीट करके लूटपाट वा चोरी वगैरा के निम्नलिखित अभियोग दर्ज होने पाये गये हैं जिनका विवरण निम्न प्रकार से है- सभी छहः आरोपीयों के खिलाफ थाना मुजेसर फरीदाबाद में मुकदमा नम्बर 51 दिनांक 19.01.2021 धारा 148, 148, 323, 324, 379 बी, 341, 506 आईपीसी के तहत दर्ज है। आरोपी दोलत पुत्र सुभाष निवासी वार्ड न. 32 आर्य नगर थाना आर्दश नगर बल्लवगढ- 1 मुकदमा नम्बर 491/19 धारा 323,324,34,506 आई0पी0सी0 थाना आदर्श नगर बल्लभगढ फरीदाबाद। 2 मुकदमा नम्बर 264/20 धारा 323,324,34,379बी0,,506 आई0पी0सी0 थाना आदर्श नगर बल्लभगढ फरीदाबाद। 3 मुकदमा नम्बर 110/20 धारा 148,149,323,506 आई0पी0सी0 वा आम्र्स एक्ट आरोपी प्रदीप उर्फ लक्की पुत्र उमेश निवासी तिरखा कलोने बल्लवगढ- 1 मुकदमा नम्बर 197/19 धारा 379 आई0पी0सी0 थाना शहर बल्लभगढ फरीदाबाद। 2 मुकदमा नम्बर 449/19 धारा 379 आई0पी0सी0 थाना शहर बल्लभगढ फरीदाबाद। 3 मुकदमा नम्बर 392/18 धारा 323,324 आई0पी0सी0 थाना शहर बल्लभगढ फरीदाबाद। 4 मुकदमा नम्बर 192/18 धारा 160 आई0पी0सी0 थाना सैक्टर-07 फरीदाबाद। पुलिस ने आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है आरोपीयान से गहनता से पूछताछ जारी है।

Comments


Upcoming News