बिजेंद्र जैलदार ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में राजनीति में आने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिलता है

Khoji NCR
2021-01-20 11:38:35

सोहना अशोक गर्ग जिला परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन चौधरी बिजेंद्र जैलदार ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में राजनीति में आने के बाद बहुत कुछ सीखने को मिलता है तथा इससे व्यक्ति को अपने लोगों की भी पहचा

न होती है व्यक्ति को सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ-साथ राजनीति गतिविधियों में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए चौधरी विजेंद्र जैलदार वार्ड नंबर 21 नंगली मोड के पास सैनी कॉलोनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि पर पहुंचकर रिबन काटा मुख्य अतिथि चौधरी विजेंद्र जैलदार ने आगामी नगर परिषद पार्षद पद के चुनाव के भावी उम्मीदवार अरुण सैनि उर्फ बिट्टू सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करके शुभारंभ किया भावी पार्षद बिट्टू सैनी ने कार्यालय का उद्घाटन के उपरांत सैनी कॉलोनी में रहने वाले सभी को भंडारे का प्रसाद वितरित किया भावी पार्षद बिट्टू सैनी ने कहा कि जीवन में उनका लक्ष्य लोगों की सेवा करना है बिजली पानी सड़के आदि लोगों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी आगामी चुनाव में किए जा रहे वादे को भी वह पूरी तरह से निभाने का काम करें राजनीति में आना उनका मकसद मात्र लोगों की सेवा करना है ना कि धन कमाना भगवान की असीम कृपा से व्यक्ति को जितनी जरूरत होती है भगवान ने सब कुछ दिया ज्यादा धन के लालच में व्यक्ति अपने शरीर को खराब कर देता है लेकिन भगवान सभी को अपने मन मुताबिक देने का काम कर रहा है चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड नंबर 21 के भावी पार्षद बिट्टू सैनी राजे खारी एडवोकेट मोगली खारी मास्टर सुरेंद्र बेनीवाल अंकुर शर्मा मास्टर प्रवीण शर्मा राजेश पंडित जी एल जी वाले कपिल सैनी रवि आर्य उमेश मंगला सतीश यादव दिनेश शर्मा हरवंश बदलिया महेश सैनी सतवीर सैनी बाबू सैनी नीरज सैनी सुनील सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे

Comments


Upcoming News