सुरेश रैना को IPL 2021 के लिए CSK ने किया रिटेन, अगले सीजन में MS Dhoni टीम को करेंगे लीड

Khoji NCR
2021-01-20 11:02:13

नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब तीन बार जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने फैसला किया है कि वो टीम के सीनियर खिलाड़ी व ऑलराउंडर सुरेश रैना को अगले सीजन के लिए रिटेन करेंगे। सुरेश रैना ने

इपीएल 2020 में निजी कारणों की वजह से खेलने से मना कर दिया था। हालांकि सुरेश रैना के मना करने के पीछे की वजह ये भी कहा जा रही थी कि, उनका टीम मैनेजमेंट के साथ कुछ खटपट है। सुरेश रैना के बिना मैदान पर उतरने वाली सीएसके के प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी खराब रहा था और ये टीम एम एस धौनी की कप्तानी में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब नहीं हो पाई थी। सुरेश रैना का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है इसके बावजूद उन्हें सीएसके ने रिटेन कर लिया है। सीेएसके मैनेजमेंट धौनी की कप्तानी में एक बार फिर से टीम को मजबूत करने की प्रयास में है जिससे कि 2021 में टीम का प्रदर्शन अच्छा हो सके और रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्रेंचाइजी ने रैना को रिटेन करने का फैसला किया है। सीएसके के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, जी हां, हम सुरेश रैना को रिटेन कर रहे हैं और एम एस धौनी ही टीम के कप्तान रहेंगे। हरभजन सिंह के अलावा हम कुछ और खिलाड़ियों को रीलिज करेंगे। सूत्रों की मानें तो सीएसके केदार जाधव, स्पिनर पीयूष चावला और मुरली विजय को रीलिज कर सकती है।

Comments


Upcoming News