सोहना में एसडीएम करेगी ध्वजारोहण : तहसीलदार बिजेन्द्र राणा

Khoji NCR
2021-01-18 12:50:40

सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना के चलते इस बार गणतंत्रदिवस अलग होगा। चाहे गणतंत्रदिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है लेकिन गणतंत्रदिवस समारोह में कोविड-19 से बचाव के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 2

6 जनवरी को सुबह 10 बजे स्थानीय खेलपरिसर में सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ध्वजारोहण करेगी। तहसीलदार बिजेन्द्र राणा व नायबतहसीलदार शैली मलिक ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने समारोह आयोजन को लेकर केन्द्र सरकार की तरफ से अभी कोई दिशा-निर्देश नही मिले है। केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर गणतंत्रदिवस मनाया जाएगा। उन्होने बताया कि हर वर्ष गणतंत्रदिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है लेकिन इस बार गणतंत्रदिवस समारोह में काफी कुछ बदला नजर आएगा। समारोह में आने वाले सभी लोग कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहने दिखेंगे। कोरोना को ध्यान में रखते हुए खेलपरिसर में सैनेटाइजेशन का भी पूरा बंदोबस्त रहेगा। सोशल डिस्टेसिंग की पालना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पूछे गए प्रश्न के जवाब में तहसीलदार बिजेन्द्र राणा व नायबतहसीलदार शैली मलिक ने बताया कि गणतंत्रदिवस पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे या नही, इसको लेकर फिलहाल स्थिति साफ नही की गई है। इतना जरूर है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तो 15 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को कार्यक्रम परेड में हिस्सा लेने नही दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस बारे में स्थिति जल्द ही स्पष्ट होगी।

Comments


Upcoming News