सोहना में दशम गुरू श्री गोबिंद सिंह प्रकाशोत्सव की तैयारियों ने जोर पकड़ा सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में दशम गुरू श्री गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को यहां पर श्री गु
रू ग्रंथ की छत्रछाया में निकलने वाले नगर कीर्तन व गुरू शोभा यात्रा के लिए जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ हो गई है। गुरू गोबिंद सिंह प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री सिंह गुरूद्वारा और आसपास लगते विभिन्न स्थानों व बाजारों को रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों वाली विशेष जगमगाहट से सजाया-चमकाया जा रहा है। पूरे शहर में जगह-जगह लाउड स्पीकर लगाए जा रहे है ताकि श्रद्धालु श्री अखंड पाठ को बेहतरीन ढंग से सुन सके। प्रकाशोत्सव व शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली, राजस्थान तथा सोहना से लगते सीमावर्ती भिवाड़ी, मेवात, रेवाड़ी, फरीदाबाद तथा समूचे गुरूग्राम जनपद की सिख संगतों को विशेष रूप से आमंत्रण भेजा गया है। सभी संगतें प्रकाशोत्सव में शिरकत कर बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगी। सोहना श्री सिंह गुरूद्वारा के हैडग्रंथी ज्ञानी जयबीर सिंह तथा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार संत सिंह, सरदार अमृत सिंह बागड़ी, सरदार प्रेम सिंह ने सोमवार को बताया कि स्थानीय श्री सिंह गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरू ग्रंथ की छत्रछाया में और मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जयबीर सिंह की मौजूदगी में श्री अखंड पाठ साहिब 21 जनवरी से प्रारंभ होगा। प्रकाशोत्सव के दौरान 23 जनवरी को प्रात:कालीन सवा 8 बजे से दोपहर एक बजे तक कीर्तन, तत्पश्चात गुरूद्वारा स्थल पर दोपहर एक बजे से देर शाम तक अटूट गुरू लंगर बरतेगा। तत्पश्चात श्री गुरूगं्रथ साहिब की छत्रछाया में समूची साध संगत शहर के प्रमुख बाजार मार्गों से नगर कीर्तन निकालेगी और रात्रि को सजने वाले दीवान में कीर्तन दरबार सजेगा। नगर कीर्तन से पूर्व श्री सिंह गुरूद्वारा में 21 जनवरी से चलने वाले अखंड पाठ का भोग पड़ेगा। सोहना में आयोजित होने वाले दशम गुरू श्री गोङ्क्षबंद सिंह के प्रकाशोत्सव आयोजन को लेकर यहां चल रही तैयारियां देखते ही बनती है। वहीं श्री सिंह गुरूद्वारा प्रबंधन समिति से जुड़ेे सदस्यों, कार्यसमिति, पदाधिकारियों के साथ-साथ समाज के सभी लोग व परिवार आयोजन की कामयाबी के लिए दिन-रात एक किए हुए है। गुरूद्वारा दूधिया रोशनी से नहलाने की तैयारियां चल रही है। शहर में गुरूद्वारा से फौहारा चौक तक सडक़ को दोनों तरफ से सजाया जा रहा है। जगह-जगह लाउड स्पीकर लगे हुए है। प्रकाशोत्सव को लेकर समाज के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है।
Comments