लाखों की लूट के दो आरोपी सोहना से धरे गए। शातिर बदमाशों को हैदराबाद एसओ टी की टीम ने किया गिरफतार सोहना : सोहना के एक टावर में छिपे हुए थे शनिवार सुबह ५ बजे मारी थी रेड दोनों बदमाशों से लूटे गए
ेवरात बरामद शनिवार अल- सुबह पांच बजे हैदराबाद से पहुंची एस ओ टी टीम ने सिटी पुलिस की मदद से दौला रोड पर बने एक टावर में छिपे दो शातिर बदमाशों को दबोच लिया। उनका एक साथी मौके का फायदा उठा कर भाग गया। हैदराबाद की एसओटी पुलिस टीम को लाखो रूपये की लूट के मामले में तलाश थी। टीम ने दोनों बदमाशों से लूटे गए करीब ५०० ग्राम सोने के जेवरात तथा लूट की वारदात में प्रयोग की गई बलेनो कार भी बरामद कर ली। हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस टीम शनिवार देर सांय सोहना सिटी थाने पहुंची और काबू आए दोनों शातिर बदमाशों को हैदराबाद साथ ले गई। २० दिन पहले काबू आए बदमाशों ने हैदराबाद के साइबराबाद एरिया में एक घर में लूटपाट कर लाखों के जेवरात लूट लिए थे। इस वारदात के बाद लूटरों ने गोवा में भी लूटपाट की थी। लूटपाट के मामले की हैदराबाद एसओटी टीम को जांच सौंपी गई थी। शातिर बदमाशों की कॉल डिटेल के आधार पर एसओटी टीम ने शनिवार सुबह दौला रोड पर स्थित एमवीएन टावर के २०७ फलैट में दबिश दी थी। फलैट में छिपे दो बदमाश मुरसलीम निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश व फहीम निवासी आजादपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी एमवीएन टावर के २०७ नंबर फलैट से काबू किया। उनका एक साथी आरीफ मौके से फरार हो गया। आरोपी फहीम अगस्त माह से एमवीएन टावर के २०७ फलैट में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था । यह फलैट फहीम की मां मौजूदा खातून के नाम पर है। जिस में छिप कर फहीम रह रहा था। जांच अधिकारी बी जेम्स ने बताया कि २० दिन पहले हैदराबाद के साइबराबाद एरिया में एक घर में बदमाशों ने हथियार के बल पर लाखों रूपये के कीमती सोने के जेवरात लूट लिए थे। इसके बाद उक्त लूटेरों ने गोवा में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उक्त तीनो लूटेरे शातिर बदमाश है। जिनका आपराधिक रिकार्ड रहा है। जेल में ही तीनो बदमाशो की मुलाकात हुई थी । तथा जेल से पैरोल पर बाहर आते ही फहीम ने लूट की योजना बनाई । फहीम व आरोपी मुरसलीम गलास का काम करते थे फहीम अगस्त माह से दौला रोड पर बने एमवीएन टावर के २०७ नंबर फलैट में रह रहा था तथा आरोपित मुरलीम गुरूग्राम के साउथ सिटी - २ में २१४ नंबर फलैट पर रह रहा था जिनकी कॉल डिटेल के आधार पर शनिवार सुबह सोहना के टावर एनवीएन में दबिश दी गई जहां दोनो बदमाशो फहीम व मुरसलीम को काबू कर लिया उनका एक साथी आरीफ मौके से फरार हो गया। तीनो बदमाशों की जेल में मुलाकात हुई थी जेल से बाहर आते ही तीनों ने हैदराबाद के साइबराबाद एरिया के एक घर को निशाना बनाया तथा लाखों के जेवरात लूट लिए। इसके बाद तीनो बदमाशों ने गोवा में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद लूटेरों ने जेवरातों को मुंबई में बेचा और गाडी से गुरूग्राम आ छिपे । -----
Comments