तावडू स्कूल में 7 द्विसीय एनएसएस कैंप का हुआ समापन्न, जिला शिक्षा अधिकारी ने की शिकरत।

Khoji NCR
2021-01-18 12:46:44

तावडू, : उपमंडल के गांव मौहम्मदपुर अहीर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एनएसएस कैंप का समापन्न समारोह का आयोजन किया गया। समापन्न समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सुरे

गोरिया ने मुख्यअतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने स्वयंसेवी छात्र और छात्राओं की शिविर में किये गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक ने भी स्वयंसेवियों को संबोधित किया। जिला एनएसएस संयोजक अशरफ खान ने वालंटियर्स की कैम्प चलाने पर बहुत तारीफ की और कैंप के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं एनएसएस के शिविर से बहुत लाभान्वित हुए हैं तथा इस शिविर से उनका चौमुखी विकास निश्चित है। शिविर के संयोजक अंग्रेजी प्रवक्ता विकास गक्खड ने कैंप के दौरान की गई सभी गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कैंप में छात्रा मधु को सर्वश्रेष्ठ एनएसएस कैडेट चुना गया और सम्मानित भी किया गया। वहीं अन्य वालंटियर्स को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता जितेंद्र ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता सूरजभान, रविंदर, हेडमास्टर धर्मबीर, सुजाता, स्नेहा, सुमित, अजीत, पंकज, स्नेहा, सुमित्रा देवी, सुरेंदर, राजीव, महिपाल, सत्यवान, अनिल, धर्मबती, पूनम, लिपिक सोनू आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News