नई दिल्ली, अब तो कुछ समय पहले पायल घोष ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है और कहा है कि उन सभी का समय समाप्त हो गया है, जिन्होंने उन्हें गलत समझा और उनकी खामोशी को हार समझा थाl पायल घोष ने किया ट्वीट कर क
ा है कि अनुराग कश्यप के खिलाफ किए गए मी टू केस में कोई नया डेवलपमेंट नहीं हुआ हैl बंगाली अभिनेत्री पायल घोष हाल ही में खबरों में थीl उन्होंने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया थाl इसके बाद पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट भी फाइल की थीl 19 सितंबर को पायल घोष ने दावा किया था कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया थाl उन्होंने इस मामले में रिचा चड्ढा और हुमा कुरैशी का भी नाम खींचा था, बाद में पायल घोष राष्ट्रीय महिला कमीशन के अध्यक्ष रेखा शर्मा से मिलने दिल्ली भी गई थीl अब से कुछ समय पहले पायल घोष ने ट्विटर पर लिखा कि जिन लोगों ने उन्हें गलत समझा है और उनकी खामोशी को हार समझा है, उन सभी का समय समाप्त हो गया हैl पायल घोष ने लिखा है, 'मेरी खामोशी को मेरी हार मत समझिए, मैं पैसे के पीछे हूं और प्रभाव पड़ रहा है और जल्दी सब टूट जाएगाl जिन लोगों ने मुझे गलत समझा था उनकी खैर नहीं है और आप जो भी करना चाहते थे वह कर लीजिए क्योंकि आप का समय समाप्त हो गया हैl' इसके पहले खबर आई थी कि अनुराग कश्यप पायल घोष के साथ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैl अनुराग कश्यप से जुड़े सूत्र ने बताया था कि अनुराग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अपने आपको निर्दोष साबित करने के लिए वह छोटी-छोटी बात पर भी ध्यान दे रहे हैंl
Comments