स्वयं शिक्षण प्रेरकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Khoji NCR
2021-01-18 12:29:26

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- दिनांक 18 जनवरी 2021 को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं शिक्षा प्रेरकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्

ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम विद्यालय शिक्षा से विमुक्त एवं वंचित बच्चों के लिए चलाया जाएगा, जिसमें आयु सीमा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 7 से 14 निर्धारित की गई है । इस कार्यक्रम में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद एवं हुमाना पीपल टू पीपल के अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की गई । यह कार्यक्रम हरियाणा जिले के मेवात जिले में 2016 से निरंतर चलाया जा रहा है, जिसमें 14482 बच्चों को अब तक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर सरकारी विद्यालयों में पंजीकृत किया जा चुका है । इस कार्यक्रम में वर्तमान सत्र में 134 शिक्षा स्वयं सेवकों की नियुक्ति की गई है और उन्हें स्कूल से वंचित 3888 बच्चों के साथ और 134 शिक्षा से विमुक्त बच्चों के शिक्षण केंद्रों के साथ कार्य करने का अवसर दिया जाएगा । इसके तहत नूंह के चार खंडों में कदम केंद्र शिक्षा स्वयं सेवकों के द्वारा चलाए जाएंगे । नूंह में 27, फिरोजपुर झिरका में 26, नगीना में 20 और पुनहाना में कदम शिक्षा केंद्रों का क्रियान्वयन किया जाएगा।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नूंह में आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ नूंह जिले के जिला परियोजना समन्वयक डॉक्टर अब्दुल रहमान खान, हरियाणा राज्य के कदम कार्यक्रम के राज्य संयोजक संतोष कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एपीसी डाॅ० अभिषेक सिंह, हरीश यादव, राजेश यादव, डॉक्टर शीतल और विद्यालय प्राचार्या सुमित्रा आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News